Bareilly News

आंवला में आईओसी बल्क डिपो की चाहरदीवारी के पास लगी भीषण आग

आंवला। (बरेली)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की आंवला तहसील में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के तेल डिपो की चाहरदीवारी के ठीक बाहर शुक्रवार को अपराह्न आग लग गई। राहगीरों ने तत्काल डिपो के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों को इसकी सूचना दी। इससे डिपो परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों के साथ ही डिपो के अन्य कर्मचारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

आंवला रेलवे स्टेशन के समीप आईओसी, भारत पेट्रेलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (वीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (एचपीसीएल) के वल्क तेल डिपो हैं। यहां से बरेली समेत कई जिलों को तेल की आपूर्ति की जाती है।

यह हादसा दोपहर करीब डेढ बजे के आसपास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आईओसी तेल डिपो की चाहरदीवारी के बाहर स्टेशन रोड तिराहे पर, जिसे डिपो द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र भी बताया जाता है, दोपहर करीब डेढ बजे के आसपास सूखे पत्तों के ढेर में अचानक आग लगी। धीरे-धीरे आग तेज होने लगी और उस तरफ बढ़ी जहां तेल के टैंकर खड़े थे जिनमें से एक टैंकर का पहिया पंक्चर था। लपटें और धुआं उठता देख राहगीरों और भाजपा नेत्री उषा सतीजा ने डिपो के सुरक्षाकर्मियों को इसकी सूचना दी । इस पर आनन-फानन में डिपो का सिक्योरिटी स्टाफ, फायरकर्मी व अन्य कर्मचारी एक्शन में आ गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। डिपो के अंदर चाहरदीवारी से कुछ ही दूरी पर स्टोरेज टैंक भी है। यदि एक भी चिंगारी वहां तक पहुंचती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

आईओसी डिपो प्रबंधक कपिल देव का कहना है कि सूचना मिलने पर तत्काल हमारी टीम एक्शन में आ गई और कड़ी मेहनत कर अतिशीघ्र आग पर काबू पा लिया गया। उनका कहना  था कि हो सकता है कि किसी असमाजिक तत्व ने सूखे पत्तों में आग लगाई हो। इस घटना की सूचना तीनों कंपनियों के डिपो प्रबंधन द्वारा सामूहिक रूप से पुलिस प्रशासन को दे दी गई है। पुलिस से अग्रह किया गया है कि इस संवेदनशील क्षेत्र में क्षेत्र में पैट्रोलिंग बढ़ाई जाए।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

12 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

12 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

18 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

1 day ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago