आंवला। (बरेली)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की आंवला तहसील में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के तेल डिपो की चाहरदीवारी के ठीक बाहर शुक्रवार को अपराह्न आग लग गई। राहगीरों ने तत्काल डिपो के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों को इसकी सूचना दी। इससे डिपो परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों के साथ ही डिपो के अन्य कर्मचारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
आंवला रेलवे स्टेशन के समीप आईओसी, भारत पेट्रेलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (वीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (एचपीसीएल) के वल्क तेल डिपो हैं। यहां से बरेली समेत कई जिलों को तेल की आपूर्ति की जाती है।
यह हादसा दोपहर करीब डेढ बजे के आसपास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आईओसी तेल डिपो की चाहरदीवारी के बाहर स्टेशन रोड तिराहे पर, जिसे डिपो द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र भी बताया जाता है, दोपहर करीब डेढ बजे के आसपास सूखे पत्तों के ढेर में अचानक आग लगी। धीरे-धीरे आग तेज होने लगी और उस तरफ बढ़ी जहां तेल के टैंकर खड़े थे जिनमें से एक टैंकर का पहिया पंक्चर था। लपटें और धुआं उठता देख राहगीरों और भाजपा नेत्री उषा सतीजा ने डिपो के सुरक्षाकर्मियों को इसकी सूचना दी । इस पर आनन-फानन में डिपो का सिक्योरिटी स्टाफ, फायरकर्मी व अन्य कर्मचारी एक्शन में आ गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। डिपो के अंदर चाहरदीवारी से कुछ ही दूरी पर स्टोरेज टैंक भी है। यदि एक भी चिंगारी वहां तक पहुंचती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
आईओसी डिपो प्रबंधक कपिल देव का कहना है कि सूचना मिलने पर तत्काल हमारी टीम एक्शन में आ गई और कड़ी मेहनत कर अतिशीघ्र आग पर काबू पा लिया गया। उनका कहना था कि हो सकता है कि किसी असमाजिक तत्व ने सूखे पत्तों में आग लगाई हो। इस घटना की सूचना तीनों कंपनियों के डिपो प्रबंधन द्वारा सामूहिक रूप से पुलिस प्रशासन को दे दी गई है। पुलिस से अग्रह किया गया है कि इस संवेदनशील क्षेत्र में क्षेत्र में पैट्रोलिंग बढ़ाई जाए।