Bareilly News

आंवला में आईओसी बल्क डिपो की चाहरदीवारी के पास लगी भीषण आग

आंवला। (बरेली)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की आंवला तहसील में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के तेल डिपो की चाहरदीवारी के ठीक बाहर शुक्रवार को अपराह्न आग लग गई। राहगीरों ने तत्काल डिपो के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों को इसकी सूचना दी। इससे डिपो परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों के साथ ही डिपो के अन्य कर्मचारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

आंवला रेलवे स्टेशन के समीप आईओसी, भारत पेट्रेलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (वीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (एचपीसीएल) के वल्क तेल डिपो हैं। यहां से बरेली समेत कई जिलों को तेल की आपूर्ति की जाती है।

यह हादसा दोपहर करीब डेढ बजे के आसपास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आईओसी तेल डिपो की चाहरदीवारी के बाहर स्टेशन रोड तिराहे पर, जिसे डिपो द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र भी बताया जाता है, दोपहर करीब डेढ बजे के आसपास सूखे पत्तों के ढेर में अचानक आग लगी। धीरे-धीरे आग तेज होने लगी और उस तरफ बढ़ी जहां तेल के टैंकर खड़े थे जिनमें से एक टैंकर का पहिया पंक्चर था। लपटें और धुआं उठता देख राहगीरों और भाजपा नेत्री उषा सतीजा ने डिपो के सुरक्षाकर्मियों को इसकी सूचना दी । इस पर आनन-फानन में डिपो का सिक्योरिटी स्टाफ, फायरकर्मी व अन्य कर्मचारी एक्शन में आ गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। डिपो के अंदर चाहरदीवारी से कुछ ही दूरी पर स्टोरेज टैंक भी है। यदि एक भी चिंगारी वहां तक पहुंचती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

आईओसी डिपो प्रबंधक कपिल देव का कहना है कि सूचना मिलने पर तत्काल हमारी टीम एक्शन में आ गई और कड़ी मेहनत कर अतिशीघ्र आग पर काबू पा लिया गया। उनका कहना  था कि हो सकता है कि किसी असमाजिक तत्व ने सूखे पत्तों में आग लगाई हो। इस घटना की सूचना तीनों कंपनियों के डिपो प्रबंधन द्वारा सामूहिक रूप से पुलिस प्रशासन को दे दी गई है। पुलिस से अग्रह किया गया है कि इस संवेदनशील क्षेत्र में क्षेत्र में पैट्रोलिंग बढ़ाई जाए।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago