बरेली, 9 मार्च। शहर के आसमान में बुधवार को शानदार नजारा था। हवाई जहाज और चील साथ-साथ उड़ रहे थे। समुद्र में तैरने वाला आॅक्टोपस भी आसमान में हवाई जहाज से रेस लगा रहा था। तो डोरेमाॅन के साथ एक डिब्बा भी पूरे जोश के साथ उसके साथ बिना पंखों के ताल मिलाये हुए था। यह नजारा था राजकीय इण्टर कालेज मैदान के आसमान में, जहां देश भर से आये पतंगबाज अपना हुनर दिखा रहे थे।
स्वच्छ भारत मिशन को समर्पित पाचवां बरेली काइट फेस्टीवल राजकीय इन्टर कालेज के मैदान में शुरू हुआ। इसका उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार मीना ने किया। इस अवसर पर अतिथि महापौर डा.आईएस तोमर, नगर आयुक्त षीलधर यादव, एडीएम ई अरूण कुमार, आरटीओ आरआर सोनी, राजेश करधम, अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति सिंह, सीओ सिद्धार्थ वर्मा मौजूद रहे।
आयोजन के दौरान शहरवासियों तथा विभिन्न कालेज से आये छात्र-छात्राओं ने शहर को साफ-सुथरा रखने की शपथ ली। इसके बाद आईजी व अन्य अतिथियों ने स्वच्छ भारत मिशन, क्लीन बरेली-ग्रीन बरेली स्लोग्न लिखे गुब्बारे और पंतगे उडा़कर बरेली को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की। यहां पर्यटन विभाग द्वारा पतंगों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। खानकाहे नियाजिया की डेढ़ सौ साल पुरानी प्रदर्शनी नायाब सज्जादा नशीन हजरत मंहदी दिया द्वारा लगाई गई। इस प्रदर्शनी में अस्सी तरह की पंतगे विशेष रूप से प्रदर्शित की गयी थीं। ये पंतगे भारत-पाकिस्तान का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के ब्राड एम्बेस्डर नियुक्त किये गये, जिसमे हाजी शकील कुरैशी, डा.नवल किशोर, मोहित कार्तिक, अब्दुल मलिक, अहमद अजीज, रोमी, मुस्तफीज अहमद, विवेक भारती, दिनेश गोयल, इनाम अली आदि को शामिल किया गया है। कार्यक्रम संयोजक फैसल अनीस ने बताया कि आयोजन में अहमदाबाद, जोधपुर, मुबई जयपुर आदि शहरों से पंतगबाजों ने डोरी मौन, मछली, चील, बैड मैन आदि नई डिजाइनों की एक ही डोर से एक सौ इक्यावन पतंगें उड़ई। आर्कषण का केन्द्र बनी रही। इसी क्रम में नाइट काइट फेस्टीवल का आयोजन होगा, जिसमंे लाइटों वाली पंतगे उड़ेंगी, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा।
स्वच्छ मिशन बनाम कूड़ा मिशन :
काइट फेस्टीवल के दौरान स्वच्छ मिशन, ग्रीन बरेली-क्लीन बरेली के प्रयासों को उस समय झटका लगता दिखा जब आयोजन स्थल राजकीय इन्टर मैदान में ही कूड़े के ढेर लगे थे, जो स्वयं ही व्यवस्थाओं का बयान कर रहे थे कि स्वच्छ मिशन पर कितना पालन हो रहा है।