BareillyLive.बरेली। मण्डलायुक्त रणवीर प्रसाद ने कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) को सफल बनाना आवश्यक है। उन्होंने बरेली मण्डल के नागरिकों से अपील की है कि अपरिहार्य स्थितियों को छोड़ घर से बाहर न कतई नहीं निकलें। जो व्यक्ति बिना वजह रोड पर घूमता मिलेगा, उसके वाहन का चालान और व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मंडलायुक्त आज अपने कार्यालय के सभागार में मण्डल स्तरीय आउट ब्रेक रिस्पांस कमेटी की (कोविड-19) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कोरोना वायरस (कोविड-19) को रोकने के लिए की गईं व्यवस्थाओं की जानकारी दी। अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहे, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
उन्होंने कहा कि मण्डल में तीन-चार जगहों पर सैनेटाइजर बन रहा है जिसको जरुरत है वह जिला उद्योग केन्द्र के जीएम डीआईसी से सम्पर्क कर सकते हैं। मास्क सैनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में बाजार में उपलब्ध रहना चाहिए। कमिश्नर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने यहां पर आइसोलेशन वार्ड रुम बना लें। उन्होंने आईटीबीपी के अधिकारी को निर्देश दिये कि पंकज इन्टरप्राइसेस के माध्यम से पीपी किट की व्यवस्था की जाये।
बोले-सुभाषनगर में एक केस पाजिटिव मिला है उसको आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जो व्यक्ति पॉजिटिव है, वह कितने लोगों से मिला व सब्जी तथा किराने की दुकान पर गया है। ऐसे लोगों की सूची बनाते हुये उनकी जांच करायी जाये।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी पाजिटिव केस मिलें उन्हें तत्काल आइसोलेशन वार्ड में रखा जाये। उनका पूर्ण रुप से इलाज कराया जाये। कोई भी केस बिगड़ना नहीं चाहिए। जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं उनको आइसोलेशन में रखकर उनकी सूची बनाई जाये। जहां पर पॉजिटिव केस रखे जाये वहां बैरिकेटिंग करायी जाये। जहां पर केस मिलें वहां पर भीड़ नहीं होनी चाहिए। उसके लिए पुलिस व्यवस्था करायी जाए।
24 घंटे सीएमओ कन्ट्रोल रुम खोंलें CMO
कमिश्नर ने प्राइवेट अस्पतालों के संस्थापकों को निर्देश दिये कि अपने अस्पतालों को खोले रखें जो व्यक्ति दवा लेने आते हैं उनका उपचार करते हुए दवा अवश्य दें। जो निर्धारित रेट है, वही लिया जाये। इमरजेंसी सेवा भी चालू रखें
कमिश्नर ने सीएमओ को निर्देश दिये कि 24 घंटे सीएमओ कन्ट्रोल रुम खोंलें। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी नें बताया कि कन्ट्रोल रुम नम्बर 0581-2553311 है जो 24 घंटे खुला रहता है। बारी बारी कर्मचारियों की डयूटी लगाई जाती है ।
जो बिना वजह घूमता मिले, कार्यवाही करें SSP
उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) को देखते हुए लाकडाउन को सख्ती से लागू करें और जो व्यक्ति बिना किसी काम से रोड पर घूमता मिले या वाहन चलाते मिले ऐसे वाहनों का चालान व व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करें।
मण्डलायुक्त नें जनपद वासियों से अपील की है कि बिना किसी इमरजेंसी के रोड पर न निकलें। अपने अपने घरों में रहें तभी सुरक्षित हैं।
बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एडीहैल्थ, अपर आयुक्त प्रशासन, संयुक्त आयुक्त विकास आईटीबीपी, एयर फोर्स और सेना के सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।