बरेली। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हुए लॉकडाउन के बाद के हालात पर शासन और प्रशासन पूरी नजर रखे हुए हैं। बरेली में लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी और एसएसपी ने बरेली शहर से लेकर मीरगंज तक लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही आज बरेली में 10 कम्युनिटी किचेन यानि सामुदायिक रसोई का शुभारम्भ कर दिया गया।
बरेली के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में किसी व्यक्ति को भोजन की समस्या न हो, इसलिए बरेली के संभ्रांत नागरिकों और जिला प्रशासन के सहयोग से 10 कम्युनिटी किचेन की शुरुआत आज से की जा रही है। डीएम ने बताया कि इसके लिए एडीएम प्रशासन महेन्द्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर 9454417198 है और उनके कार्यालय का फोन नंबर 0581 2457042 है। इन फोन नम्बरों पर सम्पर्क कर कोई भी व्यक्ति कम्युनिटी किचन में अपना सहयोग प्रदान कर सकता है।
इसके अलावा आज जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहर के विभिन्न स्थानों में स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद भोजीपुरा, बजरंग ढाल होते हुए मीरगंज बार्डर से फतेहगंज पश्चिम और सीबीगंज आदि क्षेत्रों में भी लॉकडाउन की स्थिति का निरीक्षण किया। इन अधिकारियों ने कर इन स्थानों में असहाय लोगों को भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराये। डीएम-एसएसपी ने बरेली के नागरिकों से लॉकडाउन में सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…