लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार ने सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन का बड़ा फैसला लिया है। अब उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे। फिलहाल कार्यालयों को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। बताते हैं कि शनिवार और रविवार को स्वच्छता और सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने अवनीश अवस्थी बताया कि इस दौरान बैंक और औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे। इसके अलावा सारे बाजार, माल एवं अन्य भीड़ एकत्र होने वाले स्थान एवं गतिविधियां बंद रहेंगी।
उत्तर प्रदेश में हर एक दिन के साथ एक दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को एक दिन में 1347 तो शनिवार को 1403 कोरोना संक्रमित पाए गए। यूपी में अब तक 35,092 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। शनिवार को सबसे ज्यादा 902 संक्रमित मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौटे। अब तक 22 हजार 689 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से मौतें भी बढ़ रही हैं। शनिवार को 25 मौत हुई हैं। यूपी में अब तक 913 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में इस समय 11,490 एक्टिव मामले हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर 10 जुलाई से 55 घंटे तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया था। ये 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। इस संबंध में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने आदेश जारी किए थे।
हालांकि इस लॉकडाउन अवधि में सभी जरूरी सेवाएं जैसे चिकित्सा और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की भांति खुली रहेगी। इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वारियर, स्वच्छता कर्मियों व डोर टू डोर सप्लाई से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…