लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली और लखनऊ समेत 15 जिलों में लॉक डाउन की घोषणा के साथ 23 से 25 मार्च तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवाएं भी पूरी तरह बंद रखने की बात कही है। साथ ही उत्तर प्रदेश की इंटर स्टेट कनेक्टिविटी सेवाएं भी पूरी तरह बंद रहेंगी। सीएम ने कहा कि कोई भी बस सेवा नेपाल, बिहार या झारखण्ड नहीं जाएगी। उत्तर प्रदेश से राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के लिए सेवाएं भी बाधित रहेंगी।
सीएम ने कहा कि लॉकडाउन वाले स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 108 सेवा की 2200 एम्बुलेंस है। 102 की 2270 एंबुलेंस सेवाएं देंगी। एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस 250 एम्बुलेंस तैनात रहेंगी। जरूरत पर कॉल करें एंबुलेंस अस्पताल पहुंचाएगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी सावधानियां पहले ही बरती जा रही हैं। जागरूकता के लिए हर ग्राम पंचायत, स्कूल, हॉस्पिटल और धार्मिक स्थल के बाहर बड़े-बड़े होर्डिंग-पोस्टर आदि लगाए गए हैं। दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों, खोमचा ,रेहड़ी वालों के लिए पहले ही राहत पैकेज की घोषणा की जा चुकी है।
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ऐसे जिले जहां शनिवार और रविवार को बड़ी संख्या में मुंबई, सूरत या अन्य जगहों से लोग आए हैं, उन पर विशेष नजर रखी जा रही है। ऐसे लोग पूर्वांचल के जौनपुर, मिर्जापुर, मऊ, कुशीनगर, झांसी, गाजीपुर, अयोध्या, बस्ती, बाराबंकी, देवरिया, बलिया, भदोही, संतकबीर नगर, गोंडा जिलों में काफी संख्या में आए हैं।
इन नागरिकों से अपील है कि वे परिवार के सदस्यों से भी नहीं मिलेजुलें। खुद को परिवार से अलग रखें। संबंधित जिलों के प्रशासन को भी ऐसे लोगों की सूची तैयार करने और उन्हें पृथक रखने के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे लोगों पर किसी भी तरह का संदेह होने पर उन्हें तत्काल आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचा कर उपचार की व्यवस्था की जाए। उपचार की निशुल्क व्यवस्था प्रदेश सरकार प्रदेश में करने जा रही है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेपाल की सीमा से जुड़े 6 जिलों महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और पीलीभीत में सतर्कता बरती जाए। इन सभी जिलों में नेपाल से या बाहर से आए लोग पूरी तरह अपने घरों में परिवार के सदस्यों से पृथक रहें। कोई भी संदेह हो तो तत्काल जिला प्रशासन एवं सरकारी चिकित्सकों की मदद लें। इन जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को भी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
योगी ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे अपने धार्मिक अनुष्ठान एवं महजबी क्रियाएं घरों से सम्पन्न करें। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा एवं चर्च जाने से परहेज करें। हवन, पूजा, नमाज, विवाह, निकाह अपने घरों में एकांत में करें। सामूहिकता से बचें।
सीएम ने कहा कि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और अन्य विभाग मिल कर पूरे जनपद में साफ-सफाई के साथ सैनेटाइजेशन करें। इसमें नागरिकों को भी सहयोग करना चाहिए और अपने घरों से बाहर न निकलें।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…