Bareilly News

उत्तर प्रदेश में 25 मार्च तक परिवहन निगम की सेवाएं बंद रहेंगी : CM योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली और लखनऊ समेत 15 जिलों में लॉक डाउन की घोषणा के साथ 23 से 25 मार्च तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवाएं भी पूरी तरह बंद रखने की बात कही है। साथ ही उत्तर प्रदेश की इंटर स्टेट कनेक्टिविटी सेवाएं भी पूरी तरह बंद रहेंगी। सीएम ने कहा कि कोई भी बस सेवा नेपाल, बिहार या झारखण्ड नहीं जाएगी। उत्तर प्रदेश से राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के लिए सेवाएं भी बाधित रहेंगी।

तैनात रहेंगी एम्बुलेन्स

सीएम ने कहा कि लॉकडाउन वाले स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 108 सेवा की 2200 एम्बुलेंस है। 102 की 2270 एंबुलेंस सेवाएं देंगी। एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस 250 एम्बुलेंस तैनात रहेंगी। जरूरत पर कॉल करें एंबुलेंस अस्पताल पहुंचाएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी सावधानियां पहले ही बरती जा रही हैं। जागरूकता के लिए हर ग्राम पंचायत, स्कूल, हॉस्पिटल और धार्मिक स्थल के बाहर बड़े-बड़े होर्डिंग-पोस्टर आदि लगाए गए हैं। दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों, खोमचा ,रेहड़ी वालों के लिए पहले ही राहत पैकेज की घोषणा की जा चुकी है।

पूर्वांचल के 14 जिले भी रडार पर

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ऐसे जिले जहां शनिवार और रविवार को बड़ी संख्या में मुंबई, सूरत या अन्य जगहों से लोग आए हैं, उन पर विशेष नजर रखी जा रही है। ऐसे लोग पूर्वांचल के जौनपुर, मिर्जापुर, मऊ, कुशीनगर, झांसी, गाजीपुर, अयोध्या, बस्ती, बाराबंकी, देवरिया, बलिया, भदोही, संतकबीर नगर, गोंडा जिलों में काफी संख्या में आए हैं।

इन नागरिकों से अपील है कि वे परिवार के सदस्यों से भी नहीं मिलेजुलें। खुद को परिवार से अलग रखें। संबंधित जिलों के प्रशासन को भी ऐसे लोगों की सूची तैयार करने और उन्हें पृथक रखने के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे लोगों पर किसी भी तरह का संदेह होने पर उन्हें तत्काल आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचा कर उपचार की व्यवस्था की जाए। उपचार की निशुल्क व्यवस्था प्रदेश सरकार प्रदेश में करने जा रही है।

नेपाल से जुड़े जिलों पर खास नजर

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेपाल की सीमा से जुड़े 6 जिलों महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और पीलीभीत में सतर्कता बरती जाए। इन सभी जिलों में नेपाल से या बाहर से आए लोग पूरी तरह अपने घरों में परिवार के सदस्यों से पृथक रहें। कोई भी संदेह हो तो तत्काल जिला प्रशासन एवं सरकारी चिकित्सकों की मदद लें। इन जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को भी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

योगी का आह्वान, घरों में करें अनुष्ठान

योगी ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे अपने धार्मिक अनुष्ठान एवं महजबी क्रियाएं घरों से सम्पन्न करें। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा एवं चर्च जाने से परहेज करें। हवन, पूजा, नमाज, विवाह, निकाह अपने घरों में एकांत में करें। सामूहिकता से बचें।

पूरे जिले को करे सैनेटाइज

सीएम ने कहा कि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और अन्य विभाग मिल कर पूरे जनपद में साफ-सफाई के साथ सैनेटाइजेशन करें। इसमें नागरिकों को भी सहयोग करना चाहिए और अपने घरों से बाहर न निकलें।

vandna

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

2 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

3 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

8 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

21 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

22 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

22 hours ago