bareillynews

BareillyLive. बरेली। अपना देश इन दिनों कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है। कोरोना महामारी से बचाव का एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेन्सिंग, सेनेटाइजेशन। बरेली के आशीष जौहरी ने कोरोना से बचाव के उपायों को शब्दों में पिरोकर एक गीत लिखा एवं गाया भी है। लोगों को कोरोना महामारी के संक्रमण और बचाव के प्रति जागरूक करते इस गीत की सराहना डीएम बरेली ने भी की।

आशीष ने इस गीत को यूट्यब चैनल पर जिलाधिकारी नितीश कुमार के समक्ष उनके आवास कार्यालय पर प्रस्तुत किया। इसे सुनकर जिलाधिकारी ने सराहते हुए लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहने की अपील की। डीएम लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरी तरह पालन करने, अति आवश्यक परिस्थितियों में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने और सेनेटाइजर का उपयोग करने को भी कहा।

By vandna

error: Content is protected !!