BareillyLive. बरेली। कोरोना से जंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर बरेली में शहर से लेकर गांवों तक लोगों ने घरों के दरवाजों पर, छतों पर और गलियों से लेकर गलियारों तक जमकर दीप जलाये। लोग दीप प्रज्ज्वलन को लेकर इस कदर उत्साहित दिखे कि उन्होंने दीये जलाने के बाद शंख फूंके और आतिशबाजी भी की।
चारों ओर उत्सव का नजारा था। मानों कोरोना के अंधकार को चीरकर दीपज्योति उसे भस्म कर दे रही है। ये जलते दीप, मोबत्तियां और मोबाइल फोन्स की लाइटें लोगों का महामारी के खिलाफ संकल्प जता रही थीं कि तमाम विरोधाभासों, विविधताओं और भिन्नताओं के बावजूद हम एक हैं। समूचा राष्ट्र अपने प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है।
बरेली में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार, बिथरी विधायक पप्पू भरतौल, आंवला विधायक धर्मपाल सिंह समेत हर राजनीति हस्ती ने अपने घरों में दीप जलाये। इसके अलावा एडीजी बरेली अविनाश चन्द्र, जिलाधिकारी नीतिश कुमार, एसएसपी शैलेष पी समेत अनेक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी दीप जलाकर कोरोना के अंधेरे से लड़कर जीतने का संकल्प जताया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को हराने में देश के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की बत्ती बुझाएं और मोमबत्ती, दीये या मोबाइल फोन की लाइट या टॉर्च जलायें।
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से अपने घर के दरवाजे पर या बालकनी-खिड़कियों के सामने खड़े होकर पांच मिनट तक ताली-थाली बजाने की अपील की थी। पीएम ने कहा था कि आप लोग उन लोगों के प्रति कृतज्ञता जताएं, जो कोरोना से बचाने में हमें लगे हैं। पीएम की इस अपील के बाद जनता-कर्फ्यू के दिन 22 मार्च को शाम पांच बजे लोग अपने घरों और बालकनी-खिड़कियों के सामने खड़े होकर ताली और थाली बजाई थी और कोरोना के खिलाफ शंखनाद किया था।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…