BareillyLive. बरेली। कोरोना से जंग में ‘स्माइल फॉर लाइफ’ कैम्पेन अपने नाम की तरह लोगों का जीवन मुस्कुराहटों से भरने का काम रहा है। इस अभियान के तहत अपने शहर का एक युवा शिव नारायण सक्सेना बीती चार अप्रैल से हजारों जरूरतमंदों को भोजन देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला चुका है।
बरेली शहर के कर्मचारी नगर के निवासी शिव नारायण ने बताया कि उन्होंने बीती 4 अप्रैल को जरूरतमंदों का पेट भरने के एक छोटा सा प्रयास ‘‘स्माइल फॉर लाइफ’’ शुरू किया। पहले दिन तो हम कुछ ही लोगों को भोजन उपलब्ध करा सके।
कोरोना महामारी के इस दौर में जरूरतमंदों की सेवा के लिए देखते ही देखते हमारे साथ कई लोग जुड़ गये। और ये कारवां बन गया। इनमें से कुछ ने हमें भोजन के लिए पैसे दिये, कुछ ने कच्चे खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये।
प्रतिदिन 500 लोगों की सेवा
चार अप्रैल को चंद लोगों की सेवा से शुरू हुआ ये अभियान प्रतिदिन 500 से अधिक लोगों की सेवा करने में सक्षम है। बीते करीब 18 दिनों में हजारों लोगों तक भोजन पहुंचा पाने में सफल रहे हैं। जहां पका हुआ जरूरी है वहां भोजन के पैकेट और जहां जरूरतमंद परिवार है वहां कच्चा राशन एवं अन्य जरूरी सामान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
शिव नारायण ने बताया कि आज उनकी टीम ने रोड नम्बर एक, कुदेशिया पुल के पास, प्रेमनगर और विपिन हॉस्पिटल के निकट की बस्तियों में लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किये। बतया कि उनके साथ वंश अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, यश भटनागर, विवेक गुप्ता, अंकुश सक्सेना, शालिनी सक्सेना, रेनू मेहरोत्रा, पंकज मेहरोत्रा और पूनम अग्रवाल समेत अनेक लोग जरूरत मंदों के लिए जीजान से जुटे हैं।