BareillyLive.आंवला। आंवला विधायक धर्मपाल सिंह ने शनिवार को अपने गृहग्राम गुलड़िया गौरीशंकर को सेनेटाइज कराने का काम किया। इसकी शुरूआत उन्होंने स्वयं सड़कां पर झाड़ू लगाकर और नालियों में कीटनाशक का छिड़काव करके की।
आज सुबह से ही विधायक के गांव में सीएचसी मझगवां की टीम पहुंची। गांव को सेनेटाइज कराने के लिए गांव की गलियों और नालियों की सफाई करवायी गयी। इसके बाद ग्रामीणों को निःशुल्क मास्क वितरित किये गये। उनके हाथों को सैनेटाइजर से साफ कराया गया।
इस दौरान विधायक ने समूचे गांव में घूमकर लोगों से अपील की कि वह घरों पर ही रहें आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता की कोई कमी नहीं है। कोरोना के खिलाफ इस जंग को घर में रहकर जीता जा सकता है। उन्होंने लोगों से घरों के अन्दर ही रहने की अपील की। कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का सबसे बेहतर उपाय है कि हम बाहर न निकलें। लोगों से न मिलें।
सफाई अभियान में ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह, एडीओ ओमप्रकाश, मंगली राम आदि का विशेष योगदान रहा।