BareillyLive. आंवला/रामनगर। बरेली का आठवां कोरोना संक्रमित आरिफ रामनगर क्षेत्र के गांव शहबाजपुर का रहने वाला है। मंगलवार को आरिफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर रात में प्रशासनिक, पुलिस और चिकित्साधिकारियों की टीम ने शहबाजपुर पहुंचकर गांव को सील कर दिया। साथ ही संक्रमित के परिजनों को क्वारण्टीन करने के लिए ले जाया गया।
बता दें कि आरिफ और मोहम्मद रफीक अपने चाचा फहीमुद्दीन के साथ मुम्बई में फल व जूस बेचते थे। बताते हैं कि मुम्बई में इनका चाचा कोरोना वायरस पाज़ीटिव हो गया था। यह दोनों उनके संपर्क में रहे थे। तभी यह दोनों किसी तरह से फलों से लदी गाड़ी में छिपकर भागकर बरेली आ गये।
मुम्बई से शहबाजपुर आये दोनों युवकों आरिफ व मोहम्मद रफीक ने जांच करने आई स्वास्थ्य विभाग की टीम को गुमराह किया था। पहले इन्होंने दिल्ली से आना बताया फिर मुम्बई बताया। इनकी इसी बदली हुई बातों को परखकर रामनगर चिकित्सा प्रभारी अजय कुमार ने इनको घर से एम्बुलेन्स में बुलबाकर सैंपल के लिए भेजा। डाक्टर का यह शक जांच में सही निकला।
मंगलवार को आरिफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर तुरन्त प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गये। रात में ही आंवला के एसडीएम के.के.सिंह, सीओ आंवला रामप्रकाश, चिकित्साधिकारियों और कोतवाल सिरौली एवं पुलिस बल के साथ शहबाज पहुंच गये। वहां से एम्बुलेन्स में भरकर आरिफ के परिवार और संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन किया गया है। साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया है। गांव को भी सील कर दिया गया है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…