BareillyLive. आंवला। कोरोना से जंग में किसानों की सहकारी संस्था इफको आंवला के कर्मचारी-अधिकारी भी गरीबों-जरूरतमंदों की सहायता में लगे हुए हैं। शुक्रवार को इफको आंवला इम्प्लाइज यूनियन और ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अनेक ग्रामीणों को राहत सामग्री का वितरण किया।
इफको आंवला इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सुदामा यादव, महामंत्री जीतेन्द्र कुमार व ऑफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश रावत ने टीम के साथ ग्राम सैंधा, नौगवां, कुड्डा, भीखमपुर पहुंचे। वहां सैकड़ों ग्रामीणों एवं जरुरतमंद किसानों को राहत सामग्री वितरित की। इसके अलावा इफको ने आठ सौ पैकेट राहत सामग्री आंवला के स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध करायी है, जिसे जरुरतमंद लोगों का बांटा जा सके।
यह राहत सामग्री वितरण कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु देशव्यापी अभियान के तहत किया जा रहा है। कार्यकारी निदेशक आईसी झा, के निर्देश पर आंवला संयंत्र, पॉल पोथन नगर, आनन्द विहार के श्रमिक परिवार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मेडिकेटड साबुन, विटामिन सी गोलियां, नींबू, मास्क एवं गमझे वितरित किये गये। इस अभियान में वरिष्ठ महाप्रबन्धक राकेश पुरी, राम सिंह, एनपी राव, एके शुक्ला सहित इफको परिवार के कई वरिष्ठ लोग लगातार सहयोग कर रहे हैं।