Bareilly News

Lockdown-3 : जानिए क्या रहेगा खुला और क्या बंद, कहां मिलेगी छूट कहां नहीं

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस से जंग में देश में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस लॉकडाउन-3 के दौर में चार मई से 17 मई तक देश में लॉकडाउन जारी रहेगा। बता दें कि लॉकडाउन-2 तीन मई को खत्म होने वाला था। इस लॉकडाउन तीन में सरकार की तरफ से कुछ छूट दी गई है। देश के ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन वाले इलाकों में रियायत दी गई है, लेकिन रेड जोन में वाले इलाकों में किसी भी तरह की छूट नहीं मिली है।

बता दें कि आज ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी 733 जिलों के लिए कलर मैप जारी किया है जिसमें कोरोना मरीजों की संख्या के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज या ग्रीन जोन में बांटा गया है। राजधानी दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों समेत देश के 130 जिले रेड जोन में हैं। वहीं 319 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। राज्यों को कलर कोडिंग के आधार पर रोकथाम के उपाय के करने और एहतियात सुनिश्चित करने को कहा गया है।

आइए जानते हैं किस जोन में क्या छूट मिली है–

ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में छूट

ग्रीन ज़ोन में 50 प्रतिशत बसें चलेंगी. ऑरेंज ज़ोन में जिन गतिविधियों की इजाज़त दी गई है। उसके लिए गाड़ी चल पाएगी लेकिन उसमें 1 ड्राइवर के अलावा 2 पैसेंजर बैठ सकेंगे। ऑरेंज ज़ोन में मोटरसाइकल पर पीछे बैठने की इजाज़त होगी।

इन रियायतों में ई-कॉमर्स को भी छूट का ऐलान किया गया है। ग्रीन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स को मंजूरी दी गई है। इन जोन में गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी पर छूट दी गई है।

रेड जोन

रेड जोन वाले इलाकों में फिलहाल किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी गई है।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे भारत के मुख्य शहर रेड जोन हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के 19 जिले रेड जोन में है, जबकि राज्य के 36 जिले ऑरेंज जोन और 20 जिले ग्रीन जोन में हैं। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में है। यहां 36 जिलों में से 14 जिले रेड जोन, 16 जिले ऑरेंज जोन और 6 जिले ग्रीन जोन में हैं। दिल्ली के सभी 11 इलाके रेड जोन में हैं।

रहेगी शराब, पान, तंबाकू की बिक्री करने की अनुमति

केंद्रीय गृहमंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, पान, गुटखा, तंबाकू आदि खाने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि, न्यूनतम छह फुट की दूरी ग्राहकों के बीच सुनिश्चित करने के बाद शराब, पान, तंबाकू की बिक्री करने की अनुमति रहेगी। साथ ही दुकान पर एक समय में पांच से अधिक लोग नहीं होंगे।

गृह मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 रेड जोन के अंदर और निषिद्ध क्षेत्र (Prohibited Area) के बाहर रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, सैलून के खुलने पर प्रतिबंध रहेगा। लॉकडाउन के दौरान रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में सामजिक दूरी बनाए रखते हुए ओपीडी, मेडिकल क्लीनिक संचालित करने की इजाजत दी जाएगी।

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान विमान, रेल, मेट्रो से यात्रा और सड़क मार्ग से अंतर-राज्यीय आवागमन और स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago