Bareilly News

कोरोना से जंग : जानिये, दिनभर क्या करते हैं लॉकडाउन में आंवला विधायक धर्मपाल सिंह

BareillyLive.आंवला। (शरद सक्सेना)। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरा देश लॉकडाउन है। हर आम और खास इन दिनों लॉकडाउन का पालन कर रहा है। आम जनता के बीच कई बार ये चर्चा हो रही है कि क्या लॉकडाउन सिर्फ आम लोगों के लिए है, बड़े लोगों के लिए नहीं?

इस पर हमने लॉकडाउन में जनप्रतिनिधियों की दिनचर्या आप तक पहुंचाने का विचार किया। आज हम आपको बता रहे हैं आंवला विधायक धर्मपाल सिंह कोरोना से जंग में कैसे सरकार की सहायता करते हैं। वह दिन में कहां रहते हैं और क्या करते हैं?

हमने आंवला विधायक धर्मपाल सिंह को फोन कर फिर उनसे मिलकर जानी उनकी दिनचर्या। हम सुबह ही धर्मपाल सिंह के गुलड़िया गौरीशंकर स्थित निवास पर पहुंच गये। देखा कि वह अपने लॉन में बैठक अखबार पढ़ रहे हैं। औपचारिक अभिवादन के बाद बैठे ही थे कि विधायक जी का फोन बजने लगा।

फिर चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर गृहग्राम गुलडिया में अपने आवास पर रहकर पूरी तरह लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। एक विधायक होने के नाते अपने क्षेत्रवासियों को इस कोरोना महामारी से बचाना है। उन्हें जागरूक भी करना है। इसके लिए निरन्तर फोन पर क्षेत्रवासियों के सम्पर्क में रहता हूं। धर्मपाल सिंह बोले-किसी को कोई समस्या होती है तो वो सीधे मुझे या यशवंत को फोन कर लेता है।

रोज करते हैं ध्यान और गौसेवा

इस दौर में दिन कैसे शुरू होता है? के सवाल पर बोले-हमेशा की तरह ब्रह्ममुहूर्त में जागता हूं और ध्यान में बैठ जाता हूं। लॉकडाउन के चलते बहुत भागमभाग नहीं है तो समय पर्याप्त रहता है। तत्पश्चात दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होकर गौमाता की सेवा करते हैं। वह उठे और टहलते हुए अपने आवास पर पाली गायों के पास पहुंच गये। बोले- हम जब भी घर पर रहते हैं तो निश्चित रूप से गौसेवा करते हैं।

फिर आकर अखबार पढ़ते हैं। तदुपरान्त भगवान भोलेनाथ पर का जलाभिषेक करके आशीर्वाद लेकर नाश्ता करता हूं। इसके साथ ही शुरू हो जाता है जनसम्पर्क का दौर। चूंकि इन दिनों लॉकडाउन में हूं तो यह सम्पर्क फोन पर ही ज्यादा होता है। हां, कभी कहीं सेनेटाइजेशन हो या अन्य किसी कारण से जाना अत्यावश्यक हो तो ही जाता हूं। शेष समय फोन के माध्यम से ही जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते हैं।

यदि आवास पर कोई मिलने आ भी आए तो उससे मास्क लगाने तथा उचित दूरी पर बैठने को कहते हैं। स्वयं इन निर्देशों का पालन करते हैं। लॉकडाउन के चलते परिवार के साथ पर्याप्त समय बीत रहा है। परिवार से बातें भी होती हैं और भोजन भी साथ हो रहा है। विधायक श्रीसिंह ने बताया कि वह इन दिनों दूरदर्शन पर हो रही रामायण और महाभारत को भी नियमित देखते हैं।

इसके अतिरिक्त देश-दुनिया में क्या हो रहा है? यह जानने के लिए टेलीविजन पर समाचार जरूर देखते हैं। हालांकि फोन पर दिनभर लगातातर बरेली की लाइव खबरों-गतिविधियों से रुबरु रहते हैं।

अपील-घरों में रहें, सुरक्षित रहें

धर्मपाल सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करें। घरों पर ही रहें और सुरक्षित रहें। यह लॉकडाउन आपकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए परमआवश्यक है। घरों में रहकर ही इस कोरोना वायरस जैसी महामारी का मुकाबला किया जा सकता है। कोई समस्या या आवश्यकता हो तो हमें बतायें। शासन और प्रशासन आपकी सुविधाओं का पूरा ख्याल रख रहा है। आप भी अपना ख्याल रखें। स्वयं भी सुरक्षित रहें और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखें।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago