कोरोना से जंग, सोशल डिस्टेन्सिंग, विधायक पप्पू भरतौल,BareillyNews,

BareillyLive. बरेली। कोरोना से जंग में पूरे देश के साथ अपना बरेली भी लॉकडाउन है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल और फिजिकल डिस्टेंस बनाये रखना ही बेहतरीन उपाय है। इस फिजिकल डिस्टेन्स बनाये रखने के लिए बिथरी से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने ‘छाता फार्मूला’ दिया है। वह स्वयं एक छाता लेकर निकले और लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन में यदि बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें। जब निकलें तो छाता लेकर ही बाहर निकलें।

विधायक पप्पू भरतौल ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सोशल और फिजिकल डिस्टेन्सिंग बहुत जरूरी है। लाकडाउन में लोग अपने घरों पर ही रहें। अगर घर से निकलना बहुत जरूरी हो तो घर से छाता लेकर बाहर निकलें। इससे धूप और बारिश से भी बचाव होगा। छाता होने के कारण लोग फिजिकल डिस्टेंस बनाकर चलेंगे। विधायक ने कहा कि इससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो जायेगा। विधायक की अनूठी पहल को कुछ लोगों ने सराहा और छाता लेकर बाहर निकलने लगे।

By vandna

error: Content is protected !!