BareillyLive. राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज (GGIC, Bareilly) की एनएसएस इकाई की स्वयंसेविकाओं ने जरूरतमंदों को 550 मास्क का वितरण किया। कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के नेतृत्व में मास्क बांटे गये।
स्वयंसेविकाएं नेहा वर्मा, शिवांगी शर्मा, शिवानी गुप्ता, रियांशी कश्यप, प्रिंसी शर्मा, एमन गुलनार, प्रियंका, रेशम, साक्षी प्रजापति, अर्शनूर, शहनाज, पूजा सागर, करिश्मा राठौर आदि मास्क तैयार करने में लगी हैं। इसके बाद उनको जरूरतमंद लोगों में वितरण किया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सामाजिक कार्यों की संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरकांत सिंह और प्रधानाचार्य अनु पाराशरी ने सराहना की है।