Bareilly News

कोरोना से जंग : बिस्तर मिलेगा, खाना घर से लाना होगा तो क्यों आयेंगे क्वारंटाइन केन्द्र

BareillyLive.बरेली। दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर बरप रहा है। बरेली भी इससे अछूता नहीं रह गया है। पिछले दिनों अनेक लोग दिल्ली-लखनऊ समेत अनेक शहरों से अपने गांवों और घरों को लौटे हैं। ऐसे लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए गांवों के सरकारी स्कूलों को क्वारंटाइन केन्द्र बनाने के निर्देश सरकार ने दिये हैं। भमोरा में 37 लोग बाहर से लौटे हैं लेकिन क्वारंटाइन केन्द्रों पर व्यवस्थाएं न होने से ये लोग इन केन्द्रों में आने को तैयार नहीं हैं।

बता दें कि इन्हीं बाहर से आये लोगों के माध्यम से कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है। बरेली में दिल्ली से आये एक कोरोना पॉजिटिव युवक से उसके परिवार के पांच अन्य लोगों भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं।

भमोरा प्रतिनिधि के अनुसार कोरोना महामारी यानि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का न तो ग्रामीण पालन कर रहे हैं और न ही प्रशासन कड़ाई बरत रहा है। इससे अधिक महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

बरेली जिले के ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के ग्राम सचिवों व ग्राम प्रधानों के साथ स्थानीय प्रशासन को सरकार के निर्देश हैं बाहर से आये लोगों को क्वारंटाइन केन्द्रों में 14 दिनों के लिए रखा जाये। ऐसे लोगों को ग्राम प्रधान और सचिव की सहायता से प्रशासन सरकारी स्कूलों में बनाये अस्थाई क्वारंटाइन केन्द्रों में रखा जाये।

सेण्टर पर नहीं है कोई सुविधा

भमोरा क्षेत्र में प्रधानों और सचिवों में अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में क्वारंटाइन सेण्टर तो बनाये हैं, शासन की मंशा के अनुरूप वहां कोई व्यवस्था नहीं है। इसी के कारण बाहर से आये लोग इन केन्द्रों पर रुकने को तैयार नहीं हैं। लोग अपने परिजनों के बीच ही हैं और केन्द्र खाली पड़े हैं।

इन क्वारंटाइन केन्द्रों पर तो ठीक से बिस्तर की व्यवस्था है और न ही भोजन की व्यवस्था। इसीलिए परिजन भी बाहर से लौटे अपने लोगों को इन केन्द्रों पर भेजने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इसके विपरीत गांव में रहने वाले अन्य लोगों में खौफ है कि यदि बाहर से लौटे लोगों में कुछ लोग संक्रमित हुए तो गांव में महामारी फैल सकती है। यदि इन्हें गांव से बाहर क्वारंटाइन केन्द्रों में नहीं रखा गया तो स्थिति बहुत खराब हो सकती है।

बोले प्रधान और सचिव

इस सम्बन्ध में भमोरा के ग्राम विकास अधिकारी प्रियदर्शन ने बताया कि मैंने निजी स्तर से सात बिस्तरों का इंतजाम किया है। भोजन आदि की व्यवस्था केन्द्र पर रहने वाले को स्वयं करनी होगी। प्रियदर्शन ने बताया कि प्रशासन से ऐसा कोई बजट नहीं मिला है। बताया कि ग्राम भमोरा में करीब 37 लोग बाहर से आये हैं। इनकी सूची प्रशासन को दे दी गई है।

वंहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि प्राथमिक स्कूल को क्वारंटाइन केन्द्र बनाया गया है। इसमें बिस्तर आदि डलवा दिये गये हैं। लेकिन सरकार या प्रशासन से कोई बजट न मिलने के कारण क्वारंटाइन छिड़काव आदि की व्यवस्था नहीं हो सकी है।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago