BareillyLive.बरेली। बरेली में भी दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की तलाश शुरू हो गयी है। बताते हैं कि बरेली के अनेक परिवार इस तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। निजामुद्दीन के कार्यक्रम में कौन-कौन गया था इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। पुलिस प्रशासन पूछताछ में लगे हैं। बताते हैं कि जो लोग दिल्ली गये थे आयोजन के बाद बरेली नहीं लौटे हैं।
बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात का मजहबी प्रोग्राम हुआ था। इसमें यूपी के 19 जिलों से लगभग डेढ़ सौ लोग शामिल हुए थे। दुनिया भर से इसमें 2000 लोगों ने शिरकत की थी। इस प्रोग्राम के बाद शामिल लोगों में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन को आशंका है कि बरेली से भी बड़ी संख्या में लोग इस प्रोग्राम में गए थे। फिलहाल जमात से जुड़े लोगों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बरेली में पुराना शहर, आजम नगर स्थित सराय खाम और बहेड़ी, नवाबगंज जैसे क्षेत्रों में भी लोग तब्लीगी जमात से जुड़े हैं।
कन्टेन्ट साभार : लाइव हिंदुस्तान