BareillyLive. बरेली। कोरोना वायरस से जंग में बरेली के एसआर इंटरनेशनल स्कूल ने एक अच्छी पहल की है। स्कूल प्रबन्धन ने स्कूल में पढ़ रहे सभी बच्चों से जुलाई महीने की फीस न लेने की घोषणा की है।
बता दें कि देश के मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने स्कूलों से अपील की थी कि वे एक-एक महीने की फीस लें, जिससे किसी अभिभावक पर आर्थिक बोझ न पड़े। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने भी यही अपील की थी।
एसआर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधन ने इस दिशा में एक कदम आगे बढ़कर जुलाई महीने की फीस न लेने का फैसला किया। इसकी जानकारी प्रबंधन की ओर से सभी बच्चों के माता-पिता को दे दी गई है। साथ ही बताया कि ट्रांस्पोर्टेशन फीस भी उन्हीं दिनों से ली जाएगी, जबसे बच्चे स्कूल आना शुरू करेंगे।
स्कूल की एमडी रूमा गोयल ने बताया कि हमारे यहाँ टाइम टेबल के अनुसार नर्सरी से लेकर 12वीं तक क्लास ऑनलाइन चल रहे हैं। हमने किसी भी बच्चे की पढ़ाई का नुकसान नहीं होने दिया। हमारे शिक्षक पूरी मेहनत के साथ बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। हमने फैसला लिया है कि जुलाई महीने की फीस नहीं लेंगे। इस कोरोना संकट के समय में स्कूल एक परिवार की तरह बच्चों के साथ है।