लखनऊ। पूरा देश कोरोना से जंग में लॉकडाउन है। कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। अगर बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। यूपी में ऐसे सात जिले हैं जहां मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा है। सबसे खराब हालात आगरा के है। आगरा में तो कोरोना मरीजों की संख्या 300 से भी अधिक है।
इसके बाद कानपुर नगर और लखनऊ है। यहां मरीजों की संख्या क्रमशः 197 और 196 है। उत्तर प्रदेश में आगरा, लखनऊ, कानपुर नगर, सहारनपुर, नोएडा, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और मेरठ रेड जोन में पहुंच चुके हैं।
113 नये मरीज
प्रदेश में सोमवार को कोरोना से संक्रमित 113 नए मरीज सामने आए हैं। इस तरह अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1986 पहुंच गई है। इसमें तबलीगी जमात के 1089 हैं। 399 मरीज अब तक ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं।
बीते 24 घंटों में आगरा में 12 लखनऊ में दो, नोएडा में 16, कानपुर में 27, पीलीभीत में एक, मुरादाबाद में तीन, मेरठ में तीन,बरेली में एक, बुलंदशहर में 12, हापुड़ में एक, फिरोजाबाद में 17, प्रतापगढ़ में एक, बिजनौर में एक, बदायूं में दो,रामपुर में एक, अलीगढ़ में 10, जालौन में एक झांसी में एक और एक गोरखपुर के साथ 113 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।
अब तक हुई 31 मौतें
कोरोना वायरस की वजह से अब तक 31 मौतें हो चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा मौतें आगरा में 10 हुई हैं। मुरादाबाद में छह मौतें हुई हैं। इसके बाद मेरठ में पांच मौतें हुई हैं। कानपुर में तीन मौतें हुई हैं। लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और श्रावस्ती में 1-1 मौत हुई है।
399 ठीक होकर घर लौटे
सोमवार को 72 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 1986 मरीजों में से 399 ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। इनमें आगरा के 52, लखनऊ के 37, गाजियाबाद के 31, नोएडा के 71, लखीमपुर के चार, कानपुर के सात, पीलीभीत के दो, मुरादाबाद का तीन, वाराणसी के आठ, शामली के 18, जौनपुर के चार, बागपत का 11, मेरठ के 46, बरेली के छह, बुलंदशहर के नौ, बस्ती के 13,हापुड़ के चार, गाजीपुर के पांच, आजमगढ़ के तीन, फिरोजाबाद के तीन, हरदोई के दो, प्रतापगढ़ के छह, सहारनपुर के 10, शाहजहांपुर का एक, महाराजगंज के छह,हाथरस के चार, मिर्जापुर का एक, बाराबंकी का एक, कौशाम्बी के दो, बिजनौर का एक, सीतापुर के 12, रामपुर के पांच, बदायूं का एक, मुजफ्फरनगर के तीन अमरोहा के पांच, कन्नौज का एक और प्रयागराज का एक मरीज है।