bareilly News, fight against corona virus

BareillyLive. आंवला। ( शरद सक्सेना) कोरोना से जंग में आंवला के उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ने एक बेहतरीन पहल की है। इसके तहत संगठन वास्तविक जरूरतमंदों को खाद्यान्न पहुंचा रहा है, लेकिन उन लोगों की पहचान उजागर नहीं करने का संकल्प उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने लिया है। इसके लिए सामग्री देते हुए न तो कोई फोटो खींचा जा रहा है और न ही कोई चर्चा की जा रही है।

संगठन के पदाधिकारियों ने इस अभियान के लिए आंवला नगर के सभी 25 वार्डों में दो-दो लोगों की एक टीम बनायी गयी है। ये टीम ऐसे लोगों की जानकारी अपने वरिष्ठ पदाधिकारी को देते हैं वहां से आवश्यक खाद्य सामिग्री का एक पैकेट उस व्यक्ति तक पहुंच जाता है। इस पैकेट में 5 किलो आटा, चावल, आलू, तेल और मसाले शामिल हैं।

आंवला किसी को भूखा नहीं सोने देंगे : सुनील गुप्ता

उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील गुप्ता ने बताया कि भोजन के अभाव में आंवला में एक भी जनहानि नहीं होने देंगे। और न ही किसी को भूखा सोने देंगे। इसके लिए हमने योजना बनाकर नगर के समस्त वार्डो में अपने कार्यकर्ताओं को सूचित कर दिया है। सुनील ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे लोग हैं जो प्रतिदिन कमाते हैं और दो वक्त के भोजन की व्यवस्था करते हैं। साथ ही वे अत्यधिक स्वाभिमानी भी हैं।

ऐसे लोग अपनी गरीबी किसी के साथ साझा नहीं करना चाहते किन्तु इस समय मजबूर हैं। ऐसे लोगों को भी चिह्नित करके उनके यहां राशन आदि जरूरी चीजों को पहुंचाया जाएगा। हमारी टीम इस कार्य का श्रेय नहीं लेना चाहती इसलिए किसी भी प्रकार का कोई भी फोटो खींचने की इजाजत नहीं है। न ही इसका जिक्र सोशल मीडिया पर किया जाएगा। हमारा एकमात्र लक्ष्य जरूरतमंदो की मदद करना है। इस शुभ कार्य में नगर के अनेक बडे़ व्यापारी हमारे संगठन की प्रत्येक प्रकार से मदद कर रहे हैं।

By vandna

error: Content is protected !!