coronavirus

BareillyLive. बरेली। कोरोना वायरस से जंग के कारण लॉकडाउन के बीच बरेली के युवा कोरोना योद्धा के रूप में उभर रहे हैं। कोई रक्तदान कर रहा है तो कोई असहायों का सहारा बनकर भूखों को भोजन उपलब्ध कराने का गिलहरी प्रयास कर रहा है। विशेष बात ये कि ये लोग खामोशी के साथ सेवा में जुटे हैं।

ऐसे ही एक युवा हैं राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा के रिषभ चौधरी जो अपना खून देकर लोगों की जान बचाने में योगदान कर रहे हैं। रिषभ ने बताया कि मोर्चा इस महामारी में उन लोगों की मदद कर रहा है जिन्हें रक्त नहीं मिल पा रहा है।

आज सुबह रिषभ चौधरी के दादा जी की मृत्यु हो गयी और 12 बजे इनको एक प्रेग्नेंट महिला को रक्त न मिल पाने की खबर मिली फिर रिषभ चौधरी तुरंत ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान किया। वहां से लौटकर अपने दादाजी के अन्तिम संस्कार मे शामिल हुए। राष्ट्रीय युवा क्रान्ति मोर्चा के सदस्य इस लॉकडाउन में 4 लोगों की जान बचा चुके हैं।

पार्थ का लक्ष्य- भूखा न रहे कोई

ऐसे ही एक युवा है भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष पार्थ सक्सेना, अपनी टीम के साथ जरूरमंदो के लिए भोजन के पैकेट तैयार करके गरीबां को बांट रहे हैं। पार्थ का कहना है कि उन्होंने लोगों को भोजन वितरण के साथ ही कुछ कच्चे राशन के पैकेट भी तैयार किये हैं। पार्थ सक्सेना के साथ विपुल मिश्रा, अभय गंगवार, शुभम भसीन, उत्कर्ष सक्सेना, हर्षित सक्सेना आदि सहयोग कर रहे हैं।

By vandna

error: Content is protected !!