बरेली। समाजवादी छात्रसभा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बदायूं रोड से बरेली की तरफ आ रहे लोगों को हाईवे पर ही फल बांटकर उनकी भूख शान्त करने का प्रयास किया। ये लोग कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन से परेशान होकर अपने घरों को उन शहरों से लौट रहे थे, जहां रोटी कमाने गये थे। इसके अलावा भी अन्य जरूरतमन्द परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया।

बता दें कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान के बाद सपा के बरेली जिला अध्यक्ष अगम मौर्य के निर्देश पर सछास ने इस कार्य को अंजाम दिया। इस दौरान समाजवादी छात्रसभा के छात्र नेता अनूप यादव, हरेंद्र कनौजिया, वरुणेश कश्यप, सुनील श्रीवास्तव, विकास कश्यप, वीरेंद्र राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पार्टी के बरेली प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी ने बताया की लॉकडाउन के दौरान आगे भी पैदल यात्रा कर रहे लोगों एवं अन्य परेशान गरीबों को भोजन आदि उपलब्ध कराने के प्रयास करते रहेंगे।

सपा जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने समाजवादी पार्टी के सभी पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्री, ब्लॉक प्रमुखों, ज़िला पंचायत सदस्यों, सभासदों और अन्य पार्टी पदाधिकारियों से इस लॉकडाउन में जरूरतमन्दों की मदद करने की अपील की है।

By vandna

error: Content is protected !!