प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल बरेली। प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा है कि भाजपा की बढ़त से विपक्ष भयभीत और बेचैन है। इसलिए सपा और बसपा जैसी धुर विरोधी पार्टियां भी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक साथ आने की बात कर रही हैं। श्री अग्रवाल ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बताया कि बरेली में किला पर नया पुल बनेगा और चैपुला फ्लाईओवर को Y शेप बनवाया जाएगा।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा अपनी विकास की नीतियों के जरिये सभी वर्गों के लोगों का विकास करना चाहती है। जबकि विपक्षी पार्टियां सिर्फ कुर्सी की राजनीति कर रही हैं। किसी तरह सत्ता हासिल करने के मकसद से अब गठबंधन करने की बात की जा रही है ताकि वे एकजुट होकर भाजपा का मुकाबला कर सकें।

उन्होंने कहा कि सपा और बसपा दोनों सिर्फ अपने हित की राजनीति करते रहे हैं। इन दोनांे दलों ने राज्य में अपनी सरकार के दौरान जनहित के कोई काम नहीं किए। सपा का समाजवाद तो मुलायम परिवार तक ही सिमटा रहा है। अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी उपाध्यक्ष पद पर अपने भाई की नियुक्ति कर स्पष्ट कर दिया है कि वे भी सिर्फ अपने परिवार का भला चाहती हैं। कहा कि जनता सब समझती है। इस तरह के लोग चाहे किसी तरह का गठबंधन बनाकर चुनाव में आएं भाजपा के सामने टिक नहीं सकेंगे। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की सभी अस्सी सीटों पर जीतेगी।

ईवीएम पर उठ रहे सवालों के बारे में बोले कि विपक्ष के आरोपों में कोई दम नहीं है। यह मामला चुनाव आयोग से जुड़ा है। राज्य में निकाय चुनाव किस तरह होंगे इसे चुनाव आयोग को ही तय करना है। 2006 से बाद की ईवीएम मशीनों अथवा बैलेट पेपर से चुनाव कराने की राय राज्य निर्वाचन आयोग की है। राज्य सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होेंने कहा कि युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने कई कार्यक्रम चलाकर उनके लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराने के प्रयास किए हैं। प्रदेश की योगी सरकार भी राज्य को समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए पहले दिन से सक्रिय है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और सड़कें राज्य की प्रमुख समस्याएं हैं। इन सभी क्षेत्रों में सुधार के प्रयास किए गए हैं।

एक अन्य सवाल पर बोले कि भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के दिन अब लद गए हैं। राज्य के विकास प्राधिकरणों ने भी जनहित का कोई काम करने के बजाय सिर्फ सरकारी धन की बर्बादी की है। कानून व्यवस्था को भी दुरूस्त किया जा रहा है ताकि लोग बेखौफ होकर अपने घरों से कहीं भी जा सकें।

उन्होंने कहा कि बरेली में श्यामगंज फ्लाईओवर को जल्द पूरा कराने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा किला पर नया पुल निर्माण कराया जाएगा। बरेली के सीवर सिस्टम को सुधारने के लिए नई योजना लाएंगे। चैपुला फ्लाईओवर को वाई शेप बनवाया जाएगा।

error: Content is protected !!