May 16, 2024

The Voice of Bareilly

स्वरोजगार प्रोत्साहन मेले में पहुंचे वित्त मंत्री, कहा रोज़गार भारती के प्रयास सराहनीय

BareillyLive : रोजगार भारती द्वारा संजय कम्युनिटी हॉल में आयोजित स्वरोजगार प्रोत्साहन मेला के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त मंत्री श्री खन्ना ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सतत रूप से प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा को संगठित क्षेत्र में रोजगार या नौकरी मिल पाना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है इसलिए युवाओं को स्वरोजगार अपना कर आजीविका के साधन विकसित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए रोजगार भारती और उसके जैसे संगठन जो प्रयास कर रहे हैं, इनकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। यदि पूरे मनोयोग से कोई कार्य किया जाए तो प्रत्येक कार्य में सफलता की असीम संभावनाएं होती हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि किसी को आजीविका के साधन उपलब्ध कराना दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कार्य है। उन्होंने कहा कि रोजगार भारती युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर श्रेष्ठ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनका विभाग रोजगार भारती के इस प्रयास में पूरी तरह साथ है और अगर किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए होगी तो वह उसके लिए हमेशा तैयार हैं। मेले के प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र जी ने कहा कि रोजगार के जो अवसर रोजगार भारती के द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं उनमें रोजगार प्राप्त करने वालों की सोच अन्य लोगों के प्रति सकारात्मक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी लोग कार्य कर रहे हैं उनमें देशभक्ति की भावना हो तथा उन्हें यह हमेशा ध्यान रहना चाहिए कि यह सहायता अपनों द्वारा अपनों के लिए दी गई है। उनके किसी भी कार्य से पर्यावरण या समाज के किसी अन्य व्यक्ति को कोई हानि न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

मेले के द्वितीय सत्र की अध्यक्षता जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने की। इस सत्र के मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक हरीश रौतेला जी ने एक अगरबत्ती बेचने वाले ठेला चालक का वृतांत सुनाते हुए बताया कि किस प्रकार वह अपने अच्छे व्यवहार के दम पर एक बड़ा व्यवसायी बन गया जो अगरबत्तियों का उत्पादन करता है। उन्होंने कहा कि यदि पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से कोई भी कार्य किया जाए तो उसमें सफलता और प्रगति की असीम संभावनाएं होती हैं। इसलिए हमें अपने काम को कभी भी छोटा नहीं समझना चाहिए और पूरे मन से अपने कार्य को करना चाहिए। द्वितीय सत्र के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्र ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि पुलिस ठेला चलाने वालों के प्रति विनम्र व्यवहार करे, किसी का ठेला पलट देना अच्छी पुलिसिंग नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि किसी से कोई गलती हो रही है तो पुलिस कर्मियों को चाहिए कि वह उसे समझाएं कि वह इस तरह की गलती न करें।

कार्यक्रम संचालन करते हुए संयोजक आलोक प्रकाश ने बताया की इस मेले में 50 युवाओं को ठेला वितरण किया गया है। इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बरेली महानगर के 12 नगरों से कुल 183 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 103 युवाओं का चयन किया गया और इस मेले में 50 युवाओं को ठेला वितरण किया गया है। रोजगार भर्ती के बरेली महानगर संयोजक अभिनव कटरु ने बताया प्रत्येक ठेले की देखरेख का दायित्व एक कार्यकर्ता को सोपा गया है। यह कार्यकर्ता सुनिश्चित करेंगे कि रोजगार भारती द्वारा वितरित किए गए इन ठेलों द्वारा किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाए, आसपास के क्षेत्र में गंदगी न की जाए और पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे। कार्यकर्ता यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इन ठेलों की आय बढ़ाने के लिए भी कुछ प्रयास किए जाएं इसके लिए ठेला चालकों का समय-समय पर प्रशिक्षण वर्ग भी आयोजित किया जाएगा।

मेले में वितरित किए गए 50 ठेलों में से 20 ठेले बरेली के महापौर डॉक्टर उमेश गौतम द्वारा, 10 बीएल एग्रो द्वारा तथा अन्य ठेले समाज के सहयोग से युवाओं को उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर रोजगार भारती द्वारा स्वरोजगार के लिए किए गए विभिन्न प्रयासों का एक स्टॉल भी लगाया गया जिसमें रोजगार भारती द्वारा संचालित नाई जी, नंदी नारियल पॉइंट, नंदी वाहन तथा मेहदी प्रशिक्षण आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही पंडित कर्म का प्रशिक्षण देने की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में उद्यान विभाग से पुनीत पाठक, डूडा से राजकुमार, उद्योग विभाग से श्रीमती राजबाला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कारवा विमल धर्मेंद्र सचान, पवन अरोड़ा, राजेंद्र गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। मेले में ब्रज प्रांत के प्रांत संघ चालक शशांक भाटिया, सह प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र जी, सेवा प्रमुख मदन जी, सह सेवा प्रमुख उमेश जी, विभाग संघ चालक चार्टर्ड अकाउंटेंट के सी गुप्ता, विभाग प्रचारक धर्मेंद्र, भारत विभाग कारवा मिथिलेश जी, सह विभाग कारवा हरि जी, महानगर प्रचारक मयंक जी, विद्यार्थी प्रचारक शेखर जी, रोजगार भारती के विशाल चित्रांश, शार्दुल शंकधार, प्रियंक मूना आदि उपस्थित रहे।