Categories: Bareilly NewsNews

चाइल्ड स्पेशलिस्ट समेत दो डॉक्टर्स के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा

बरेली। इलाज में लापरवाही से नवजात बच्ची के पैर सड़ने के मामले में शहर के एक बाल रोग विशेषज्ञ समेत दो डॉक्टरों के खिलाफ थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने यह मुकदमा कोर्ट के आदेश के बाद लिखा है।

घटनाक्रम के अनुसार आलोक नगर निवासी राजीव कुमार की पत्नी दुर्गेश ने बीती दो मई को राजेंद्र नगर स्थित मानस अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था। दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि डा. नीरा अग्रवाल ने भयभीत करके दुर्गेश का सीजेरियन डिलीवरी की।

बच्ची करीब साढ़े तीन किलो की एकदम स्वस्थ थी। इसके बावजूद उसे सांस की दिक्कत बताकर रामपुर गार्डन स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डा. रवि खन्ना से साठगांठ करके उनके अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। वहां मशीन में रखकर उसका इलाज किया और इसी दौरान लापरवाही से गलत इंजेक्शन लगा दिया गया। इससे बच्ची का दायां पैर सड़ने लगा। हालत बिगड़ने पर भी डॉक्टर ठीक होने का आश्वासन देते रहे।

कहा गया है कि आठ मई को घरवालों ने प्रभात नगर स्थित एक अन्य अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहां कुछ हालत सुधरी, लेकिन पैर ठीक नहीं हुआ। तब 18 मई को उसे एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों को इलाज के दौरान बच्ची का पैर काटना पड़ा। घरवालों का आरोप है कि धन के लालच में योजनाबद्ध तरीके से बच्ची का जीवन बर्बाद कर दिया गया और उनसे रुपये झटक लिये। पुलिस के कार्रवाई न करने पर कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर ही कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago