Bareilly News

बेटी को विदा करने के बाद शादी वाले घर में लगी आग,जिंदा जल गई दुल्हन की मां, 2 बहनों समेत 10 झुलसे

शाहजहांपुर। बेटी को विदा करने के बाद शादी वाले घर में मौजूद मेहमानों लिए खाना बनते समय अचानक सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता। आग ने पड़ोस में बने कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे अंदर मौजूद परिवार के सदस्य व रिश्तेदार झुलस गए। जब तक आग पर काबू पाया गया, दुल्हन की मां, दो बहनों समेत 11 लोग झुलस चुके थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दुल्हन की मां को मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक पांच की हालत ज्यादा गंभीर है।

थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव पैना सुंदरनगर निवासी सतीश और मंजू की बेटी अलका की मंगलवार शाम रोजा क्षेत्र के जमुही गांव से बरात आई थी। बुधवार सुबह करीब 11 बजे दूल्हा सूरज व अलका की विदाई के बाद परिजन और रिश्तेदार मकान के अंदर कमरे में बैठे हुए थे। अलका की मां कमरे बाहर बने टीनशेड के नीचे मेहमानों के लिए खाना बना रहीं थीं। जैसे ही दाल बनने के लिए भगौना गैस चूल्हे पर रखी। तभी अचानक सिलेंडर का पाइप लीक होने से आग लग गई। मंजू ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग भड़क गई। आग में मंजू व कमरे के अंदर मौजूद लोग फंस गये। वहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं था। ग्रामीणों और बाहर मौजूद परिजनों ने बालू व पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, इस बीच जलता हुआ सिलेंडर तेज आवाज के साथ टीनशेड तोड़ता हुआ बाहर आ गिरा। आग बुझने पर आनन-फानन में झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मंजू को मृत घोषित कर दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने की मदद

जिस समय यह पूरा घटनाक्रम हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव गांव में ही मौजूद थे। आनन फानन में वह मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस को बुलाया। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया। जबकि अन्य लोगों को स्वयं एंबुलेंस से साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डाक्टरों से उपचार शुरू कराया।
ये लोग झुलसे

आग में सतीश की दो बेटियां 16 वर्षीय नीरज और 13 वर्षीय शालिनी झुलसी हैं। इसके अलावा वहीं पुवायां क्षेत्र के गांव धरर्मंगदापुर निवासी प्रकाश की 30 वर्षीय पत्नी सोनी व दो वर्षीय बेटा सौरभ व प्रकाश की मां 60 वर्षीय रामश्री व उसका भाई जितेंद्र उर्फ अरविंद, सेहराऊ दक्षिणी क्षेत्र के मुहल्ला देवस्थान निवासी अरविंद्र की पत्नी रेखा, शोभित, संजय निवासी रहीमपुर थाना रोजा, अरङ्क्षवद निवासी मोहम्मदी शामिल हैं।

vandna

Recent Posts

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

7 mins ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

27 mins ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

46 mins ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago