शाहजहांपुर। बेटी को विदा करने के बाद शादी वाले घर में मौजूद मेहमानों लिए खाना बनते समय अचानक सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता। आग ने पड़ोस में बने कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे अंदर मौजूद परिवार के सदस्य व रिश्तेदार झुलस गए। जब तक आग पर काबू पाया गया, दुल्हन की मां, दो बहनों समेत 11 लोग झुलस चुके थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दुल्हन की मां को मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक पांच की हालत ज्यादा गंभीर है।
थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव पैना सुंदरनगर निवासी सतीश और मंजू की बेटी अलका की मंगलवार शाम रोजा क्षेत्र के जमुही गांव से बरात आई थी। बुधवार सुबह करीब 11 बजे दूल्हा सूरज व अलका की विदाई के बाद परिजन और रिश्तेदार मकान के अंदर कमरे में बैठे हुए थे। अलका की मां कमरे बाहर बने टीनशेड के नीचे मेहमानों के लिए खाना बना रहीं थीं। जैसे ही दाल बनने के लिए भगौना गैस चूल्हे पर रखी। तभी अचानक सिलेंडर का पाइप लीक होने से आग लग गई। मंजू ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग भड़क गई। आग में मंजू व कमरे के अंदर मौजूद लोग फंस गये। वहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं था। ग्रामीणों और बाहर मौजूद परिजनों ने बालू व पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, इस बीच जलता हुआ सिलेंडर तेज आवाज के साथ टीनशेड तोड़ता हुआ बाहर आ गिरा। आग बुझने पर आनन-फानन में झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मंजू को मृत घोषित कर दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने की मदद
जिस समय यह पूरा घटनाक्रम हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव गांव में ही मौजूद थे। आनन फानन में वह मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस को बुलाया। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया। जबकि अन्य लोगों को स्वयं एंबुलेंस से साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डाक्टरों से उपचार शुरू कराया।
ये लोग झुलसे
आग में सतीश की दो बेटियां 16 वर्षीय नीरज और 13 वर्षीय शालिनी झुलसी हैं। इसके अलावा वहीं पुवायां क्षेत्र के गांव धरर्मंगदापुर निवासी प्रकाश की 30 वर्षीय पत्नी सोनी व दो वर्षीय बेटा सौरभ व प्रकाश की मां 60 वर्षीय रामश्री व उसका भाई जितेंद्र उर्फ अरविंद, सेहराऊ दक्षिणी क्षेत्र के मुहल्ला देवस्थान निवासी अरविंद्र की पत्नी रेखा, शोभित, संजय निवासी रहीमपुर थाना रोजा, अरङ्क्षवद निवासी मोहम्मदी शामिल हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…