Bike को रौंदकर भाग रही स्कूल Bus में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 35 Students, बाइक सवार की मौत

बरेली। बरेली-लखनऊ हाईवे पर पिता-पुत्र की बाइक में टक्कर मारने के बाद भाग रही लोटस इंस्टीट्यूट की बस में आग लग गई। बस में करीब 35 छात्र-छात्राएं सवार थे। टक्कर के बाद बस के नीचे पिता-पुत्र की बाइक फंस गई। इसके बावजूद, चालक ने बस नहीं रोकी। अत्यधिक तेज गति से भाग रही बस में चिंगारी उठने से आग लग गई। इसके बाद बामुश्किल पुलिसकर्मियों ने बस रुकवाई। तुरंत ही छात्रों को बस से निकाला गया। हादसे में घायल पिता ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने भाग रहे बस चालक को पकड़ लिया है।

फरीदपुर के बीसलपुर रोड के बनवारी बस सर्विस की बस शाहजहांपुर के तिलहर, कटरा और फतेहगंज पूर्वी एवं फरीदपुर के छात्र-छात्राओं को लोटस इंस्टिट्यूट में लाने और ले जाने के लिए लगाई गई थी। इंस्टीट्यूट की बस पर शाहजहांपुर के कटरा का वली उल्लाह ड्राइवर था। गुरुवार को वलीउल्लाह लोटस इंस्टीट्यूट के बीबीए,एमबीए,बीकॉम के 35 छात्र-छात्राओं को छुट्टी के बाद घर ले जा रहा था। छात्र-छात्राओं से भरी बस केशरपुर गांव के पास पहुंची। इसी दौरान बेकाबू बस ने फरीदपुर के मोहल्ला परा के राकेश की बाइक में टक्कर मार दी।

नहीं रोकी बस

हादसे के बाद बस राकेश और उनके बेटे रवि को कुचलते हुए निकल गई। इसी दौरान बस में राकेश की बाइक फंस गई। हादसे को देख तमाम लोग बस को पकड़ने के लिए दौड़ै। भीड़ देखकर ड्राइवर ने बस को दौड़ाना शुरू कर दिया। बस में बैठे बच्चों ने चीख पुकार करके ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा लेकिन उसने बस नहीं रोकी। बस के नीचे सड़क पर घसीट रही बाइक में चिंगारी उठने के बाद बस में आग लग गई।

जलती बस को रोकने के लिए लोगों ने पीछा किया लेकिन सफलता नहीं मिली। हाईवे पर जलते हुए दौड़ रही बस को रोकने के लिए डायल पुलिस की पीआरबी के पुलिसकर्मी राजेश्वर सिंह और यशवीर ने अपनी गाड़ी को बस के सामने लगा दिया। जिसके बाद ड्राइवर बस को रोककर भाग निकला। डायल पुलिस ने जल रही बस से छात्र-छात्राओं को बाहर निकालकर बस ड्राइवर को खदेड़ कर पकड़ लिया। डायल 100 पुलिस ने कंट्रोल रुम को सूचना देकर फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया।

घायल राकेश की अस्पताल ले जाते समय मौत

फायर ब्रिगेड घंटों के अथक प्रयास के बाद आग को बुझा सकी। तब तक बस पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। हादसे में घायल राकेश की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। उसका बेटा रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि राकेश की बेटी की 9 मार्च को शादी है। पिता-पुत्र बेटी की शादी समारोह के लिए सामान खरीदने बरेली जा रहे थे। हादसे के बाद हाईवे चार घंटे जाम रहा। पुलिस ने बस को क्रेन से हटवाकर जाम खुलवाया।

bareillylive

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago