Bike को रौंदकर भाग रही स्कूल Bus में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 35 Students, बाइक सवार की मौत

बरेली। बरेली-लखनऊ हाईवे पर पिता-पुत्र की बाइक में टक्कर मारने के बाद भाग रही लोटस इंस्टीट्यूट की बस में आग लग गई। बस में करीब 35 छात्र-छात्राएं सवार थे। टक्कर के बाद बस के नीचे पिता-पुत्र की बाइक फंस गई। इसके बावजूद, चालक ने बस नहीं रोकी। अत्यधिक तेज गति से भाग रही बस में चिंगारी उठने से आग लग गई। इसके बाद बामुश्किल पुलिसकर्मियों ने बस रुकवाई। तुरंत ही छात्रों को बस से निकाला गया। हादसे में घायल पिता ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने भाग रहे बस चालक को पकड़ लिया है।

फरीदपुर के बीसलपुर रोड के बनवारी बस सर्विस की बस शाहजहांपुर के तिलहर, कटरा और फतेहगंज पूर्वी एवं फरीदपुर के छात्र-छात्राओं को लोटस इंस्टिट्यूट में लाने और ले जाने के लिए लगाई गई थी। इंस्टीट्यूट की बस पर शाहजहांपुर के कटरा का वली उल्लाह ड्राइवर था। गुरुवार को वलीउल्लाह लोटस इंस्टीट्यूट के बीबीए,एमबीए,बीकॉम के 35 छात्र-छात्राओं को छुट्टी के बाद घर ले जा रहा था। छात्र-छात्राओं से भरी बस केशरपुर गांव के पास पहुंची। इसी दौरान बेकाबू बस ने फरीदपुर के मोहल्ला परा के राकेश की बाइक में टक्कर मार दी।

नहीं रोकी बस

हादसे के बाद बस राकेश और उनके बेटे रवि को कुचलते हुए निकल गई। इसी दौरान बस में राकेश की बाइक फंस गई। हादसे को देख तमाम लोग बस को पकड़ने के लिए दौड़ै। भीड़ देखकर ड्राइवर ने बस को दौड़ाना शुरू कर दिया। बस में बैठे बच्चों ने चीख पुकार करके ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा लेकिन उसने बस नहीं रोकी। बस के नीचे सड़क पर घसीट रही बाइक में चिंगारी उठने के बाद बस में आग लग गई।

जलती बस को रोकने के लिए लोगों ने पीछा किया लेकिन सफलता नहीं मिली। हाईवे पर जलते हुए दौड़ रही बस को रोकने के लिए डायल पुलिस की पीआरबी के पुलिसकर्मी राजेश्वर सिंह और यशवीर ने अपनी गाड़ी को बस के सामने लगा दिया। जिसके बाद ड्राइवर बस को रोककर भाग निकला। डायल पुलिस ने जल रही बस से छात्र-छात्राओं को बाहर निकालकर बस ड्राइवर को खदेड़ कर पकड़ लिया। डायल 100 पुलिस ने कंट्रोल रुम को सूचना देकर फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया।

घायल राकेश की अस्पताल ले जाते समय मौत

फायर ब्रिगेड घंटों के अथक प्रयास के बाद आग को बुझा सकी। तब तक बस पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। हादसे में घायल राकेश की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। उसका बेटा रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि राकेश की बेटी की 9 मार्च को शादी है। पिता-पुत्र बेटी की शादी समारोह के लिए सामान खरीदने बरेली जा रहे थे। हादसे के बाद हाईवे चार घंटे जाम रहा। पुलिस ने बस को क्रेन से हटवाकर जाम खुलवाया।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago