बरेली : SRMS के कोविड अस्पताल के वार्ड में लगी आग, मरीजों ने खुद बुझाई आग

बरेली। बरेली के श्रीराममूर्ति अस्पताल के कोविड वार्ड में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गयी। आग अचानक पंखे में शॉर्ट सर्किट से लगी। कोविड वार्ड में अचानक आग लगने मरीजों में भगदड़ मच गयी। बरेली के श्रीराममूर्ति अस्पताल के कोविड वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं।

बताया जा रहा है कि कोविड वार्ड में बहेड़ी के इंस्पेक्टर, क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर और एक पत्रकार के अलावा करीब 100 मरीज भर्ती हैं। घटना का वीडियो बनाकर एक मरीज ने सोशल मीडिया पर वायरल किया। वायरल वीडियो में मरीज ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये हैं। वीडियो में बताया गया है कि आग लगने के बाद धुंआ भर जाने से वार्ड में पूरी तरह अंधेरा छा गया। बताते हैं कि अस्पताल प्रशासन को आग की सूचना देने के बाद भी वहां कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। संक्रमितों के जरिये ही आग पर काबू पाया गया।

अस्पताल प्रबंधन ने दिया स्पष्टीकरण

एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में आग लगने की घटना पर अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्टीकरण जारी किया है। एसआरएमएस के चिकित्साधीक्षक ले.कर्नल आर.पी.सिंह के हस्ताक्षर से जारी बयान में कहा गया है कि अस्पताल में पंखे में शॉर्ट सर्किट से चिन्गारी निकली थी। कुछ लपटें भी निकली थी। अस्पताल के स्टाफ ने मरीजों को वार्ड से निकालकर तत्काल अग्निशमन उपकरणों से उस पर काबू पाया।

By vandna

error: Content is protected !!