बरेली। बरेली शहर के बीचोबीच स्थित कुमार टॉकीज वाली गली में गुरुवार शाम फर्नीचर की एक दुकान में आग लग गयी। बताते हैं कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। देखते ही देखते आग बहुत विकराल हो गयी। आसपास के क्षेत्र में धुंए के चलते घना अंधेरा छा गया। इस अंधेरे को चीरती आग की लपटें आसमान छू रही थीं। आग की सूचना मिलते ही कोतवाली और प्रेमनगर पुलिस कर्मी और अफसर मौके पर पहुंचे।
चन्द मिनटों में ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी। लेकिन तब तक आग आसपास की अनेक दुकानों को अपनी चपेट में ले चुकी थी। देर रात तक आग बुझाने की कोशिशें जारी रहीं। बताते हैं कि करीब दो दर्जन दुकानें जलकर राख हो गयीं।
बता दें कि गुरुवार को साप्ताहिक बंदी की वजह से पूरा मार्केट बंद था। कुमार टॉकीज वाली गली में एक होटल खुला था। वहां से कुमार टॉकीज तक दुकानें और फड़ वाले हैं। उनके पीछे गोदाम है। इसके बाद शॉपिंग कांपलेक्स। किसी तरह एक दुकान में आग लग गई। फर्नीचर, प्लास्टिक और लकड़ी ने आग पकड़ ली। चंद क्षणों में ही आग तेजी से फैलती चली गई। होटल पर बैठे लोगों ने जब तेज धुआं उठते देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इंस्पेक्टर कोतवाली गीतेश कपिल पुलिस टीम के साथ पहुंचे।
तुरन्त ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। घटना के करीब 10 से 15 मिनट में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। दो थानों की पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाना शुरू कर दिया। आग भयंकर तरीके से बढ़ती जा रही थी। कई घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका। इस दौरान फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां पानी लेकर पहुंची।
साथ ही फोम और फायर टेण्डर का भी उपयोग किया गया। देर रात तक आग को बुझाने की कोशिश जारी रही। इस दौरान करीब दो दर्जन दुकानें और गोदाम में रखा सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गये। इस आग ने क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी। कारोबारियों का लाखों का सामान खाक हो गया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…