Bareilly News

बरेली: कुमार टॉकीज के पास दुकानों में आग, दो दर्जन दुकानें राख

बरेली। बरेली शहर के बीचोबीच स्थित कुमार टॉकीज वाली गली में गुरुवार शाम फर्नीचर की एक दुकान में आग लग गयी। बताते हैं कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। देखते ही देखते आग बहुत विकराल हो गयी। आसपास के क्षेत्र में धुंए के चलते घना अंधेरा छा गया। इस अंधेरे को चीरती आग की लपटें आसमान छू रही थीं। आग की सूचना मिलते ही कोतवाली और प्रेमनगर पुलिस कर्मी और अफसर मौके पर पहुंचे।

चन्द मिनटों में ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी। लेकिन तब तक आग आसपास की अनेक दुकानों को अपनी चपेट में ले चुकी थी। देर रात तक आग बुझाने की कोशिशें जारी रहीं। बताते हैं कि करीब दो दर्जन दुकानें जलकर राख हो गयीं।

बता दें कि गुरुवार को साप्ताहिक बंदी की वजह से पूरा मार्केट बंद था। कुमार टॉकीज वाली गली में एक होटल खुला था। वहां से कुमार टॉकीज तक दुकानें और फड़ वाले हैं। उनके पीछे गोदाम है। इसके बाद शॉपिंग कांपलेक्स। किसी तरह एक दुकान में आग लग गई। फर्नीचर, प्लास्टिक और लकड़ी ने आग पकड़ ली। चंद क्षणों में ही आग तेजी से फैलती चली गई। होटल पर बैठे लोगों ने जब तेज धुआं उठते देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इंस्पेक्टर कोतवाली गीतेश कपिल पुलिस टीम के साथ पहुंचे।

तुरन्त ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। घटना के करीब 10 से 15 मिनट में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। दो थानों की पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाना शुरू कर दिया। आग भयंकर तरीके से बढ़ती जा रही थी। कई घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका। इस दौरान फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां पानी लेकर पहुंची।

साथ ही फोम और फायर टेण्डर का भी उपयोग किया गया। देर रात तक आग को बुझाने की कोशिश जारी रही। इस दौरान करीब दो दर्जन दुकानें और गोदाम में रखा सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गये। इस आग ने क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी। कारोबारियों का लाखों का सामान खाक हो गया।

vandna

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

4 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

5 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

10 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

24 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

24 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago