fire

बरेली। आजमनगर से सटे मोहल्ला सराय खाम की तंग गली में स्थित फर्नीचर गोदाम में गुरुवार को आग लग गयी। कूड़े से उठी चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

आजमनगर के रहने वाले मोईन कुरैशी का मोहल्ला सराय खाम में लकड़ी और प्लास्टिक के फर्नीचर का गोदाम है। यह गोदाम दो मंजिला बना हुआ है। गुरुवार दोपहर कसे नीचे की मंजिल में अचानक आग लग गई, जब आग की लपटें दुकान से बाहर निकलकर विकराल रूप दिखाने लगीं तो भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। साथ ही अग्निशमन को भी सूचना दे दी।

तुरन्त ही कोतवाली पुलिस और अग्निशमन की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मेहनत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक भारी मात्रा में सामान जलकर राख हो गया था। इंस्पेक्टर कोतवाली गीतेश कपिल ने बताया कि गोदाम में आग से कितने का नुकसान हुआ है, इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है।

By vandna

error: Content is protected !!