बरेली@BareillyLive. बरेली जिले के बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर गांव स्थित महालक्ष्मी एलपीजी गैस गोदाम में आग लगने से क्षेत्र में भय फैल गया। करीब डेढ़ घंटे तक सिलिंडर फटते रहे। धमाकों के साथ हवा में उड़े सिलिंडरों के टुकड़े करीब 500 मीटर के दायरे में खेतों में जाकर गिरे। धमाके बंद हुए तो आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि एक सिलेण्डर फटने के उपरान्त एक के बाद एक करीब 340 सिलेण्डर फट गये।
घटना सोमवार दोपहर करीब 12ः30 बजे की है। घटनाक्रम के अनुसार रजऊ स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी के गोदाम के बाहर सिलेण्डर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गयी। आग से दहशत में आये लोगों ने गोदाम के आसपास का क्षेत्र खाली करना शुरू कर दिया। सिलेण्डर एक के बाद एक धमाकों के साथ फटने लगे। सिलेण्डर के विस्फोटों से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोग कि सूचना पर फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची और आग पर नियन्त्रण में जुट गयी।
बताते हैं कि सोमवार को गोदाम में आपूर्ति के लिए सिलेण्डरों से भरा ट्रक आया था। इस बीच ट्रक के केबिन में शार्ट सर्किट से आग लगी। ट्रक में कंडक्टर और ड्राइवर दोनों थे। दोनों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचायी। आग ने ट्रक में रखे सिलेण्डरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। और देखते ही देखते ट्रक में रखे सिलेण्डर फटने लगे। तत्काल ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया। बताया गया कि पहले ट्रक में रखा सिलिंडर फटा, फिर गोदाम में आग लग गई और धमाके होने लगे।
ग्रामीणों ने मोबाइल से घटना के वीडियो बना लिए। जिस गैस एजेंसी गोदाम में आग लगी है, वह सोमवार को बंद रहती है। गोदाम पर चौकीदार और ट्रक चालक ही थे। दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं गोदाम आबादी से काफी दूर बना है, जिससे जनहानि होने से बच गई।