बरेली। बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र की कृष्ण लीला मार्केट की कई दुकानों में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गयी। आग से इमारत का टॉप फ्लोर पूरी तरह जलकर भस्म हो गया। आग की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की अनेक गाड़िया मौके पर पहुंचीं। तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।