बरेली। एकता नगर स्थित कामर्शियल कॉम्प्लेक्स एसएसडी प्लाजा के ब्ल्यू बैरी कॉफी कैफे में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग देखते ही वहां कॉफी पी रहे लोग और स्टाफ बाहर की ओर भागा। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
राजेन्द्र नगर निवासी व्यापारी सुनील खत्री का एकता नगर चौराहे पर एसएसडी प्लाजा के नाम से मार्केट है। बिल्डिंग की पहली मंजिल पर प्रेमनगर निवासी अक्षय कुमार का ब्ल्यू बैरी कॉफी हाउस है। बुधवार दोपहर करीब एक बजे कॉफी हाउस में एसी की गैस लीक होने से आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
आग की लपटें हेल्थ केयर और आस-पास के अन्य ऑफिसों तक पहुंचने लगी। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल के स्टाफ ने बिल्डिंग में लगे शीशे तोड़ दिए और पानी फेंकना शुरू कर दिया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।