Bareilly News

SRMS मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स PG हॉस्टल में लगी आग, छात्रा की जिन्दा जलकर मौत

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली के एसआरएमएस (SRMS) मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स पीजी हॉस्टल में गुरुवार आधी रात को आग लगने से एमबीबीएस (MBBS) इंटर्न की एक छात्रा की जिन्दा जलकर मौत हो गई। आग की चपेट में आने से एक अन्य छात्रा झुलस गई। उसे प्राइवेट वार्ड में उपचार को दाखिल कराया गया है। आग लगने के बाद गर्ल्स पीजी हॉस्टल में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में सिक्योरिटी गार्ड से लेकर मेडिकल कॉलेज के तमाम जिम्मेदार मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड को बुलाने के साथ ही सभी लोगों ने खुद भी आग को बुझाया।

यूपी के बरेली जनपद में नैनीताल रोड पर भोजीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स पीजी हॉस्टल में ये हादसा आधी रात को करीब 3 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज से जुड़े लोगों ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल स्थित एमबीबीएस इंटर्न स्वीकृति सिंह उर्फ कीर्ति सिंह व रितिका के रूम में अचानक आग लग गई।

हादसे में स्वीकृति सिंह और रितिका आग से झुलस गईं। गंभीर रूप से झुलसी एक छात्रा की हादसे में जिन्दा जलकर मौत हो गई। इस पूरे मामले में चर्चा है कि दोनों छात्राएं गर्ल्स हॉस्टल स्थित रूम में जलता हीटर रखकर सो गईं । जलते हीटर पर किसी तरह चादर गिर गई। चादर ने आग पकड़ ली। जिसके चलते ही ये हादसा हो गया। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन देव मूर्ति तथा प्रशासनिक डायरेक्टर आदित्यमूर्ति समेत तमाम जिम्मेदारों ने घटना के संबंध में गर्ल्स हॉस्टल इंचार्ज समेत अन्य स्टॉफ से जानकारी ली। छात्राओं के परिजनों को घटना से अवगत कराया गया है।

हादसे के बाद एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना की सूचना पर एसएचओ भोजीपुरा मनोज त्यागी ने मौके पर पहुंच पूरे घटनाक्रम की जानकारी हासिल कर अफसरों को अवगत कराया।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago