-fire in srms pg girls hostel bareilly

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली के एसआरएमएस (SRMS) मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स पीजी हॉस्टल में गुरुवार आधी रात को आग लगने से एमबीबीएस (MBBS) इंटर्न की एक छात्रा की जिन्दा जलकर मौत हो गई। आग की चपेट में आने से एक अन्य छात्रा झुलस गई। उसे प्राइवेट वार्ड में उपचार को दाखिल कराया गया है। आग लगने के बाद गर्ल्स पीजी हॉस्टल में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में सिक्योरिटी गार्ड से लेकर मेडिकल कॉलेज के तमाम जिम्मेदार मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड को बुलाने के साथ ही सभी लोगों ने खुद भी आग को बुझाया।

यूपी के बरेली जनपद में नैनीताल रोड पर भोजीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स पीजी हॉस्टल में ये हादसा आधी रात को करीब 3 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज से जुड़े लोगों ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल स्थित एमबीबीएस इंटर्न स्वीकृति सिंह उर्फ कीर्ति सिंह व रितिका के रूम में अचानक आग लग गई।

हादसे में स्वीकृति सिंह और रितिका आग से झुलस गईं। गंभीर रूप से झुलसी एक छात्रा की हादसे में जिन्दा जलकर मौत हो गई। इस पूरे मामले में चर्चा है कि दोनों छात्राएं गर्ल्स हॉस्टल स्थित रूम में जलता हीटर रखकर सो गईं । जलते हीटर पर किसी तरह चादर गिर गई। चादर ने आग पकड़ ली। जिसके चलते ही ये हादसा हो गया। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन देव मूर्ति तथा प्रशासनिक डायरेक्टर आदित्यमूर्ति समेत तमाम जिम्मेदारों ने घटना के संबंध में गर्ल्स हॉस्टल इंचार्ज समेत अन्य स्टॉफ से जानकारी ली। छात्राओं के परिजनों को घटना से अवगत कराया गया है।

हादसे के बाद एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना की सूचना पर एसएचओ भोजीपुरा मनोज त्यागी ने मौके पर पहुंच पूरे घटनाक्रम की जानकारी हासिल कर अफसरों को अवगत कराया।

By vandna

error: Content is protected !!