Bareillylive : 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बन्दरगाह पर घटित भीषण अग्निकाण्ड में कर्तव्य की बलिवेदी पर 66 अग्निशमन कर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, उन दिवंगत अग्निशमन कर्मियों की आत्माओं को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के लिये प्रति वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस एवं उसी दिन से अग्निसुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है । भारत सरकार के गृह मंत्रालय से प्राप्त थीम के अनुसार इस वर्ष मनाये जाने वाले अग्निसुरक्षा सप्ताह का संकल्प थीम “ENSURE FIRE SAFETY, CONTRIBUTE TOWARDS NATION BUILDING” अग्निसुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें” के परिपेक्ष्य में कल 14 अप्रैल को प्रातः 08:00 बजे अग्निशमन शाखा जनपद बरेली के अग्निशमन केन्द्र सिविल लाइन, बरेली पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा सर्वप्रथम वक्तव्य पढ़कर परेड़ को सुनाया गया तत्पश्चात् अग्निशमन तथा आपात सेवा के दिवंगत कर्मियो को उनके द्वारा श्रृद्धांजलि अर्पित कर,अग्निशमन वाहनों को हरी झंण्डी दिखाकर अग्निशमन सप्ताह के प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया।

error: Content is protected !!