आंवला (बरेली)। नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक प्रदेश के सिंचाई मंत्री व क्षेत्रीय सांसद की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। खास बात यह रही कि बैठक में सभी 22 बिन्दुओं पर बोर्ड के सभी 25 सभासदों ने अपनी रजामंदी जाहिर की। सभी ने एक स्वर से विकास के कार्यो को पहली प्राथमिका में शामिल करने का संकल्प लिया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि भारत स्वच्छता अभियान को हम सभी को मिलकर घर-घर तक पहुंचाना है इसकी पहल हमें स्वयं से करनी होगी। साथ ही लोगों को सफाई के लिए जागरूक करना होगा।
सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक गली तक विकास पहुंचे यही हमारी पहली प्राथमिकता है। सभी सभासदों को टीम बनाकर वार्ड की स्वच्छता हेतु लोगों को जागरूक करना चाहिए
पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने कहा कि अगले 5 वर्षो तक राजनीति से ऊपर उठकर जनता के विकास के कार्य को प्राथमिकता देने का संकल्प है। उन्होंने सभासदों से कहा कि नगर पालिका को प्रदेश की पहली विकसित आदर्श नगर पालिका बनाने का संकल्प लें। बैठक का संचालन ईओ राजेश सक्सेना ने किया। इससे पूर्व पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश सक्सेना ने सांसद, मंत्री व चेयरमैन का स्वागत किया।
सभासदों रखे अपने विचार
सभासद रामवीर प्रजापति ने गंदगी फैलाने वालो पर जुर्माना डालने का सुझाव दिया। अमर मौर्य ने पालीथीन के प्रयोग को प्रतिबंधित करने की बात कही। रामपाल गुप्ता ने निर्मित स्वागत द्वारों के जीर्णोद्धार का विरोध करते हुए कहा कि उनका निर्माण पिछले बोर्ड में हुआ है। ऐसे में उनका सिर्फ रंगरोगन किया जाए। संजय अग्रवाल उर्फ बॉबी ने कहा कि जनता को स्वच्छ व निःशुल्क जल की व्यवस्था की जाए। जल को कर से मुक्त किया जाए एवं हाउस टैक्स को पुनः संशोधित किया जाये।
अलाउद्दीन ने ली शपथ
स्वास्थ्य कारणों से 12 दिसम्बर को शपथ न ले सके सभासद अलाउ्ददीन को चेयरमैन संजीव सक्सेना ने वोर्ड की बैठक में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ के उपरांत सांसद, मंत्री व सभासदों ने अलाउद्दीन को बधाई दी।
यह प्रस्ताव हुए पास
प्रमख रूप से कडकडाती सर्दी में गरीबों व असहाय लोगों के लिए 5 हजार कम्बल खरीदे जायेगें। एम्बूलेंस खरीद, सफाईकर्मियों को ठंडी व गर्म वर्दी, समूचे शहर में जहां सडक नहीं है सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। 100 इंडिया मार्का नल, बारात घर, कर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। अध्यक्ष को अपने विवेक पर एक लाख रूपए खर्च करने का अधिकार दिया गया। श्मशान भूमि, कब्रिस्तान का सौंदर्यीकरण, मिनी स्टेडियम का निर्माण, प्रकाश हेतु सौर ऊर्जा की लाइट लगाना, स्वागत द्वारों का सौंदर्यकरण करने के प्रस्ताव भी पारित हुए।
यह रहे मौजूद
बैठक में रेखारानी, रजतराज प्रेमी, रामवीर प्रजापति, सचिन गुप्ता, रामपाल गुप्ता, ललिता देवी, वीरेन्द्र सिंह वीरू, लालमन मौर्य, अमर मौर्य, इरफान सिददकी जाहिद खां, रईस अहमद कल्लू, सोमवती, निगार खानम, शगुफ्ता सैफी, जायदा वेगम, लज्जावती, रानी देवी, मो. समर आदि मौजूद रहे।