आंवला पालिका बोर्ड की पहली बैठक : सभी प्रस्ताव पास, विकास का संकल्प

आंवला (बरेली)। नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक प्रदेश के सिंचाई मंत्री व क्षेत्रीय सांसद की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। खास बात यह रही कि बैठक में सभी 22 बिन्दुओं पर बोर्ड के सभी 25 सभासदों ने अपनी रजामंदी जाहिर की। सभी ने एक स्वर से विकास के कार्यो को पहली प्राथमिका में शामिल करने का संकल्प लिया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि भारत स्वच्छता अभियान को हम सभी को मिलकर घर-घर तक पहुंचाना है इसकी पहल हमें स्वयं से करनी होगी। साथ ही लोगों को सफाई के लिए जागरूक करना होगा।

सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक गली तक विकास पहुंचे यही हमारी पहली प्राथमिकता है। सभी सभासदों को टीम बनाकर वार्ड की स्वच्छता हेतु लोगों को जागरूक करना चाहिए

पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने कहा कि अगले 5 वर्षो तक राजनीति से ऊपर उठकर जनता के विकास के कार्य को प्राथमिकता देने का संकल्प है। उन्होंने सभासदों से कहा कि नगर पालिका को प्रदेश की पहली विकसित आदर्श नगर पालिका बनाने का संकल्प लें। बैठक का संचालन ईओ राजेश सक्सेना ने किया। इससे पूर्व पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश सक्सेना ने सांसद, मंत्री व चेयरमैन का स्वागत किया।

सभासदों रखे अपने विचार

सभासद रामवीर प्रजापति ने गंदगी फैलाने वालो पर जुर्माना डालने का सुझाव दिया। अमर मौर्य ने पालीथीन के प्रयोग को प्रतिबंधित करने की बात कही। रामपाल गुप्ता ने निर्मित स्वागत द्वारों के जीर्णोद्धार का विरोध करते हुए कहा कि उनका निर्माण पिछले बोर्ड में हुआ है। ऐसे में उनका सिर्फ रंगरोगन किया जाए। संजय अग्रवाल उर्फ बॉबी ने कहा कि जनता को स्वच्छ व निःशुल्क जल की व्यवस्था की जाए। जल को कर से मुक्त किया जाए एवं हाउस टैक्स को पुनः संशोधित किया जाये।

अलाउद्दीन ने ली शपथ

स्वास्थ्य कारणों से 12 दिसम्बर को शपथ न ले सके सभासद अलाउ्ददीन को चेयरमैन संजीव सक्सेना ने वोर्ड की बैठक में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ के उपरांत सांसद, मंत्री व सभासदों ने अलाउद्दीन को बधाई दी।

यह प्रस्ताव हुए पास

प्रमख रूप से कडकडाती सर्दी में गरीबों व असहाय लोगों के लिए 5 हजार कम्बल खरीदे जायेगें। एम्बूलेंस खरीद, सफाईकर्मियों को ठंडी व गर्म वर्दी, समूचे शहर में जहां सडक नहीं है सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। 100 इंडिया मार्का नल, बारात घर, कर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। अध्यक्ष को अपने विवेक पर एक लाख रूपए खर्च करने का अधिकार दिया गया। श्मशान भूमि, कब्रिस्तान का सौंदर्यीकरण, मिनी स्टेडियम का निर्माण, प्रकाश हेतु सौर ऊर्जा की लाइट लगाना, स्वागत द्वारों का सौंदर्यकरण करने के प्रस्ताव भी पारित हुए।

यह रहे मौजूद

बैठक में रेखारानी, रजतराज प्रेमी, रामवीर प्रजापति, सचिन गुप्ता, रामपाल गुप्ता, ललिता देवी, वीरेन्द्र सिंह वीरू, लालमन मौर्य, अमर मौर्य, इरफान सिददकी जाहिद खां, रईस अहमद कल्लू, सोमवती, निगार खानम, शगुफ्ता सैफी, जायदा वेगम, लज्जावती, रानी देवी, मो. समर आदि मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago