बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर स्थित मंडल चिकित्सालय में कोविड वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है। अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वार्ष्णेय ने शुक्रवार को यहां चिकित्साकर्मियों के टीकाकरण का शुभारंभ फीता काटकर किया।

सर्वप्रथम हाउस कीपिंग सहायक राजकिशोर को टीका लगाया गया। तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अररुण खुन्नू, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बी.एन.चौधरी के साथ-साथ चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों का टीकाकरण किया गया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बी.एन. चौधरी ने बताया कि प्रथम चरण में लगभग 90 चिकित्साकर्मियों को निर्धारित प्रोटोकाल के अन्तर्गत वैक्सीन की पहली डोज दी गई। इसके लिए टीम को पूरी तरह प्रशिक्षित किया गया। सभी चिकित्साकर्मियों को वैक्सीन के बारे में बताया जा चुका है। अपर मंडल रेल प्रबंधक अजय वार्ष्णेय ने कहा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं असरदार है और अब तक लाखों लोगों को लगाई जा चुकी है। कहीं से भी किसी गंभीर साडइफेक्ट की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्साकर्मी बेहिचक वैक्सीन की दो खुराक लेकर स्वयं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित कर सकते हैं।

error: Content is protected !!