आंवला (बरेली)। लंबे समय से उपेक्षित आंवला-भमोरा सड़क के दिन अब बहुर गए हैं। इस क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि सड़क निर्माण को शासन ने हरी झंडी दे दी है। इसके लिए पांच करोड़ रूपये की धनराशि आवंटित की गई है।
यहां बता दें कि बसपा सरकार के समय में पूर्व विधायक आरके शर्मा के प्रयास से रामनगर-आंवला-भमोरा मार्ग के लिए धन की स्वकृति हुई थी। पहली किस्त के रूप में मिले धन से रामनगर से आंवला डिग्री काॅलेज मोड़ तक टूलेन हाॅट मिक्स रोड का निर्माण कर दिया गया लेकिन शासन से दूसरी किस्त नहीं मिलने से डिग्री काॅलेज मोड़ से आगे सड़क निर्माण का काम अधर में लटका रहा, जिससे सडक धीरे -धीरे गढढों में तब्दील हो गयी।
इससे आंवला और भमोरा के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती थी। क्षेत्रवासियों की मांग पर भाजपा प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने विधानसभा में यह मुद्दा भी उठाया था। उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया था। लेकिन इस मद में शासन ने कोई रकम जारी नहीं की।
पिछले दिनो सपा नेता शुभलेश यादव ने लखनऊ में आंवला-भमोरा मार्ग के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व कबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव के पास जाकर पैरवी की, जिसके बाद राज्य सरकार ने निर्माण के लिए 5 करोड की पहली किश्त जारी कर दी है। निर्माण के लिए पुराने ठेकेदार सोबती कम्पनी को ही राजी किया गया
—————————
‘‘विकास के लिए सड़कों का जोड़ होना अति आवश्यक है मुख्यमंत्री का प्रदेश के विकास के लिए सडकों की मजबूती पर विशेष जोर है। आंवला-भमोरा में सड़क निर्माण के लिए पांच करोड़ की रकम जारी कराई है। इससे लंबे समय से इस मार्ग पर आवागमन की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।‘‘
(शुभलेश यादव, सपा नेता)