Breaking News

TikTok वीडियो बनाते समय गंगा में डूबे पांच दोस्त, सभी की मौत

वाराणसी। वाराणसी में गंगा के उस पार रामनगर के कोदोपुर क्षेत्र के सिपहिया घाट पर शुक्रवार की सुबह टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान पांच किशोर गंगा में डूब गए। पांचों को 11 एनडीआरएफ और पुलिस टीम गंगा से निकालकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गई जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

रामनगर थाना क्षेत्र के वारीगढ़ही के तौसीफ (17), फरदीन (14), शैफ (15), रिजवान (15) और सकी (14) अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर से लगभग एक किलोमीटर दूर सिपहिया घाट पर गंगा किनारे आए थे। बताया जाता है कि पांचों ने पहले रेत पर टिकटॉक वीडियो बनाया और उसके बाद गंगा में उतर कर वीडियो बनाने लगे। इस दौरान एक किशोर का पैर फिसला और वह गहराई में डूबने लगा तो चार अन्य उसे बचाने दौड़े। एक-एक कर पांचों गंगा में डूब गए। मौके पर मौजूद एक किशोर भागकर घर गया तो परिवारीजन आए और पुलिस को सूचना दी गई। पांचों किशोरों को गंगा से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामले की जानकारी होने पर एडीएम प्रशासन, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ कोतवाली सहित जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। नगर के एक साथ पांच किशोरों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि परिवारजनों तथा पुलिस ने टिकटाक वीडियो बनाने की बात से साफ इन्कार किया है लेकिन क्षेत्र के ही कुछ किशोरों के अनुसार टिकटाक वीडियो बनाने के दौरान ही पांचों किशोर गंगा में समा गए।

पिछले साल भी कोदोपुर के सामने तीन किशोरों की डूबने से हुई थी मौत

गौरतलब है कि पिछले साल भी रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर वार्ड के ही सामने गंगा नदी में स्नान कर रहे पांच में से तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई थी। मौके पर गोताखोरों संग पहुंची पुलिस तथा पीएसी और एनडीआरएफ की टीम ने सभी किशोरों को मात्र 20 मिनट में ही खोज निकाला था। एनडीआरएफ की टीम सभी को ट्रामा सेंटर ले गई थी जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। ऐसी ही एक घटना और हुई थी जब पांच दोस्त सुबह पीएसी ग्राउंड पर बैडमिंटन खेलने के बाद स्नान करने के लिए गंगा नदी में चले गए थे। नहाते समय तीन डूब गए तो बाकी साथियों ने शोर मचाना शुरू किया। सूचना पाकर बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका था।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago