Breaking News

TikTok वीडियो बनाते समय गंगा में डूबे पांच दोस्त, सभी की मौत

वाराणसी। वाराणसी में गंगा के उस पार रामनगर के कोदोपुर क्षेत्र के सिपहिया घाट पर शुक्रवार की सुबह टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान पांच किशोर गंगा में डूब गए। पांचों को 11 एनडीआरएफ और पुलिस टीम गंगा से निकालकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गई जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

रामनगर थाना क्षेत्र के वारीगढ़ही के तौसीफ (17), फरदीन (14), शैफ (15), रिजवान (15) और सकी (14) अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर से लगभग एक किलोमीटर दूर सिपहिया घाट पर गंगा किनारे आए थे। बताया जाता है कि पांचों ने पहले रेत पर टिकटॉक वीडियो बनाया और उसके बाद गंगा में उतर कर वीडियो बनाने लगे। इस दौरान एक किशोर का पैर फिसला और वह गहराई में डूबने लगा तो चार अन्य उसे बचाने दौड़े। एक-एक कर पांचों गंगा में डूब गए। मौके पर मौजूद एक किशोर भागकर घर गया तो परिवारीजन आए और पुलिस को सूचना दी गई। पांचों किशोरों को गंगा से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामले की जानकारी होने पर एडीएम प्रशासन, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ कोतवाली सहित जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। नगर के एक साथ पांच किशोरों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि परिवारजनों तथा पुलिस ने टिकटाक वीडियो बनाने की बात से साफ इन्कार किया है लेकिन क्षेत्र के ही कुछ किशोरों के अनुसार टिकटाक वीडियो बनाने के दौरान ही पांचों किशोर गंगा में समा गए।

पिछले साल भी कोदोपुर के सामने तीन किशोरों की डूबने से हुई थी मौत

गौरतलब है कि पिछले साल भी रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर वार्ड के ही सामने गंगा नदी में स्नान कर रहे पांच में से तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई थी। मौके पर गोताखोरों संग पहुंची पुलिस तथा पीएसी और एनडीआरएफ की टीम ने सभी किशोरों को मात्र 20 मिनट में ही खोज निकाला था। एनडीआरएफ की टीम सभी को ट्रामा सेंटर ले गई थी जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। ऐसी ही एक घटना और हुई थी जब पांच दोस्त सुबह पीएसी ग्राउंड पर बैडमिंटन खेलने के बाद स्नान करने के लिए गंगा नदी में चले गए थे। नहाते समय तीन डूब गए तो बाकी साथियों ने शोर मचाना शुरू किया। सूचना पाकर बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका था।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

14 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

16 hours ago