Bareillylive : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे आज प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय नत्थू रम्पुरा बिकास खण्ड बिथरी चैनपुर बरेली मे सुबह 10 बजे ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय के बच्चो के द्वारा प्रस्तुत किए गये। आप सभी को ज्ञात है कि यह दोनो विद्यालय श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट के सरबराकार पंडित सुशील पाठक ने वर्ष जुलाई 2017 मे गोद लिए है 2017 से लगाकर प्रति वर्ष 26 जनवरी और पंद्रह अगस्त को दोनो विद्यालय के बच्चो के साथ आगनबाडी केंद्र के बच्चो को काफी पैन पेंसिल रबड कटर बिस्कुट मिष्ठान आदि सामिग्री बितरण ट्रस्ट के सरबराकार पंडित सुशील पाठक ही करते हुए आ रहे है इसी क्रम मे आज भी कार्यक्रम के बाद सभी बच्चो को कापी पैन पेंसिल रबड कटर बिस्कुट मिष्ठान आदि बितरण किए गये। इस अवसर पर बिधालय की प्रधानाचार्य गुलेराना, सहायक अध्यानक आइजा बेला, नीलम सक्सेना, इला मंडन शाह, नीरज रानी, संध्या गंगवार, शुभम सक्सेना, शिक्षामित्र ममता, आगनबाडी कार्यकत्री गीता कुमारी सहायका और सफाई कर्मचारी महेन्द्र के साथ शिक्षा समित के अध्यक्ष व सदस्य के साथ गांव के काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।