flight to lucknow may start soon from bareilly airport, nand gopal nandi, बरेली हवाई अड्डा,

बरेली। प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि बरेली हवाई अड्डे से जल्द ही लखनऊ के लिए हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक होने वाली है। मुख्यमंत्री प्रदेश में हवाई सेवा को लेकर काफी गंभीर है। कम समय में कई एयरपोर्ट बनाने का काम किया गया है। अब अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए जमीन तलाश की जा रही है।

मंत्री नंद गोपाल नंदी सोमवार को बरेली पहुंचे थे। वह यहां सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार का काम केवल एयरपोर्ट बना कर देना होता है। एयर लाइंस कंपनियां बरेली से हवाई सेवा शुरू करने के लिए संपर्क कर रही हैं। जूम और टर्बो से बात की गई है। भवन का काम तेजी से पूरा करने का निर्देश दे दिया गया है। भाजपा सरकार ने कुशीनगर और जेवर एयर पोर्ट को इंटरनेशनल घोषित किया है। जबकि मुरादाबाद, श्रवास्ती, सोनभद्र, रामपुर आदि जगहों पर काम पूर्ण होने के कगार पर है।

By vandna

error: Content is protected !!