Bareilly News

मुंबई को उडान : बरेली में गुरुवार को रचा जाएगा नया इतिहास

बरेली। 12 अगस्त 2021 को सुबह 9:23 बजे मुंबई से उड़ान भर कर एयरबस पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट पर जब बरेली एयरपोर्ट पहुंचेगी तो बरेली में हवाई उड़ान का एक नया इतिहास रचा जाएगा। शिड्यूल के अनुसार यही एयरबस दोपहर 12:30 बजे बरेली एयरपोर्ट से उड़ान भर कर मुंबई रवाना होगी। यह एयरबस 2 घन्टे 10 मिनट का सफर तय कर 2 बजकर 40 मिनट पर वापस मुंबई पहुंचेगी। 12 अगस्त का यह दिन बरेली वासियों के लिए एक अभूतपूर्व दिन होगा। मुंबई-बरेली के इस हवाई सफर की शुरुआत के साथ ही बरेली में विकास के एक नए अध्याय की शुरूआत होगी।

मुंबई देश की “आर्थिक राजधानी” कहलाती है। इसलिए मुंबई से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ने से बरेली के उद्योगों को एक नई संजीवनी मिलेगी और यहां के उद्योगों के विकास की रफ्तार तेज होगी। अभी तक बरेली के कारोबारी 36 घन्टे की थका देने वाली रेलयात्रा के बाद मुंबई पहुंचते हैं और इतनी ही लम्बी अवधि वापस आने  में लगती है। इसलिए तमाम कारोबारी मुंबई की यात्रा करने से कतराते रहे हैं। मगर अब वे कुछ ही घंटों में मुंबई आ-जा सकेंगे जिससे बरेली में उद्योगों एवं कारोबार के क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। बरेली में नई औद्योगिक इकाइयां लगने और मल्टीनेशनल कम्पनियों के आने की सम्भावना भी बढ़ी है। इससे यहां के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

मुंबई से सीधे हवाई सफर से जुड़ने से बरेली में शिक्षा, चिकित्सा, तकनीकि पत्रकारिता एवं कृषि के क्षेत्र में भी विकास की सम्भावनाएं बढ़ेंगी। बरेली और आस-पास के जिलों के हजारों नौजवान मुंबई में विभिन्न मल्टीनेशनल कम्पनियों व अन्य व्यावसायिक संस्थानों में काम करते हैं। यह हवाई उड़ान उनके और उनके परिवारीजनों के लिए किसी सपने के सच होने जैसी है और इससे बरेली की प्रतिभाओं को नए अवसर मिलेंगे

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि बरेली के लोगों के साथ-साथ ही उसके आस-पास के जिलों, पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और पड़ोसी देश नेपाल के लोगों के लिए यह हवाई उड़ान विकास के नए द्वार खोलेगी।

कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा

इंडिगो मुंबई और बेंगलुरु से 17 मेट्रो सिटी को कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा दे रहा है। बरेली से जाने वाले यात्रियों को मुंबई और बेंगलुरु एयरपोर्ट से देश के 17 मेट्रो सिटी को फ्लाइट मिलेगी। इसके अलावा मुंबई से बेंगलुरु और बेंगलुरु से मुंबई की कनेक्टिंग फ्लाइट भी मिलेंगी।

कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए भी बुकिंग

इंडिगो एयरलाइन के प्रतिनिधि ने बताया कि पहली उड़ान के दौरान ही कुछ यात्रियों ने कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए भी बुकिंग कराई है। ऐसे में उन्होंने सामान को लेकर सवाल किए थे। लिहाजा, कंपनी ने अब इस समस्या का भी समाधान कर दिया है। यात्रियों को उनके आखिरी पड़ाव पर ही उनका सामान दिया जाएगा। मुंबई या बंगलूरू पहुंचने पर उन्हें सामान के लिए परेशान नहीं होना होगा। इससे यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।

-बरेली से सुरेश बाबू मिश्रा

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago