जीआरएम पुष्प प्रदर्शनीजीआरएम पुष्प प्रदर्शनीबरेली। जीआरएम स्कूल की डोहरा रोड शाखा पर प्रथम नमोनारायण स्मृति पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की गयी। रविवार को इस दो दिवसीय प्रदर्शनी का समापन हो गया। इसमें संस्थागत स्तर पर सर्वाधिक प्रविष्टियां प्रदर्शित करने पर गंगाशील ग्रुप को विजेता घोषित किया गया, वहीं कैंट बोर्ड उपविजेता के खि़ताब से नवाज़ा गया। इनके अलावा एस.आर इंटरनेशनल, एसआरएमएस, आईवीआरआई, आदि संस्थाओं को भी भागीदारी के लिए पुरस्कृत किया गया।

व्यक्तिगत स्तर पर रजत खंडेलवाल, डॉ पुनीत शर्मा, हरीश भल्ला, विभा वैद्य को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉ तोमर ने दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वर्गीय नमोनारायण अग्रवाल के चित्र पर पुष्पार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। श्री गुलाबराय ट्रस्ट के प्रेसिडेंट रवि अग्रवाल, निदेशक त्रिजित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने पुष्प भेंटकर मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का अभिनन्दन किया। अकादमिक निदेशक ग्रेस जोस ने स्वागत भाषण किया।

जीआरएम पुष्प प्रदर्शनीप्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि महापौर डॉ आई एस तोमर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मालियों को भी सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ तोमर ने अपने संबोधन में कहा जीआरएम स्कूल के प्रकृति प्रेम को उदाहरण के तौर पर ग्रहण किया जा सकता है। पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन में आपका योगदान प्रशंसनीय व अनुकरणीय है। विद्यालय के प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने आशा जताई कि अगले वर्ष इस पुष्प प्रदर्शनी में न केवल बरेली बल्कि आस पास के ज़िलों से भी पुष्प प्रेमी जुटेंगे और इस प्रदर्शनी का भव्य रूप बनेगा।

विद्यालय प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उषारानी अग्रवाल, जया अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, अनीता गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, डॉ विजय यादव, इंडिपेंडेंट एसोसिएशन के सम्मानित सदस्यगणों सहित बरेली शहर की नामचीन हस्तियों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्प प्रदर्शनी को देखा और सराहा।

समारोह का सञ्चालन रजनीश त्रिवेदी व राहुल मैसी ने किया। प्रदर्शनी के समन्वयक ममतेश माहेश्वरी एवं संजय सिंह रहे। प्रदर्शनी को सफल बनाने में गुलाबराय ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

जीआरएम पुष्प प्रदर्शनी जीआरएम पुष्प प्रदर्शनी

error: Content is protected !!