बरेली, 20 मार्च। राधा माधव संकीर्तन मण्डल का होली उत्सव शिव गार्डन स्थित राघव फार्म पर आयोजित किया गया। यहां मण्डल के गायक मलिक बंधुओं ने सुरीले कण्ठ से होली के रंग में मिठास भर दी। उनका साथ दिया आयोजक संगीता सरन ने। इसके अलावा ज्योति शर्मा ने भी भजन गाये। भजन संध्या के बाद लोंगों ने जमकर फाग मनाया और फूलों की होली खेली।
कार्यक्रम में देवमूर्ति, आदित्य मूर्ति, प्रवीन सिंह ऐरन, सुप्रिया ऐरन, गिरधर गोपाल खण्डेलवाल, सभासद राजेश अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, विवेक सरन अग्रवाल आदि समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संगीता सरन ने सभी का आभार व्यक्त किया।