Bareilly News

मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उधार में दिए फूल, अधिकारी भुगतान करना गए “भूल”

बरेली। पिछले वर्ष नवंबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली दौरे को यादगार बनाने के लिए अधिकारियों ने हर जतन किया। सड़कों की मरम्मत कराई, उन पर चूने का लाइनिंग करवाई, यहां तक कि स्वागत यादगार बने इसके लिए उधार के फूलें से भी गुरेज नहीं किया। उचित प्रक्रिया अपनाये बिना मंगवाए गए ये फूल अब “गले की हड्डी” साबित हो रहे हैं। जिस नर्सरी वाले ने ये फूल-पौधे दिए थे वह अपने लाखों की धनरिश को पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा तो अधिकारी अपनी गर्दन बचाने के लिए दूसरे के गले में फंदा डालने का खेल खेल रहे हैं। उधर सिस्टम का मारा नर्सरी संचालक पाई-पाई को मोहताज होकर बच्चों की स्कूल फीस तक नहीं जुटा पा रहा है।

दरअसल, अधिकारियों ने उधार के फूलों से मुखयमंत्री की अगवानी तो कर दी पर जब इन फूलों की आपूर्ति करने वाले ने रुपये मांगे तो जवाब मिल रहा है, “मुझसे क्या मतलब। …कुछ भुगतान तो कर दिया गया, शायद…।” अधिकारियों की इस ढिठाई से तंग आकर अब फूलों की सप्लाई करने वाली फ्लोरा नर्सरी के स्वामी बाबूराम मौर्य ने सीधे मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की है।

नर्सरी स्वामी का यह है आरोप

नर्सरी स्वामी ने शिकायत में आरोप लगाया गया है कि नवंबर 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर आगवानी के लिए डिवाइडरों पर फूलों से सजावट की गई थी। इसका बिल दो लाख नौ हजार रुपये हुआ था। इस धनराशि के भुगतान को नगर निगम के अधिकारियों ने लटका दिया। इसके अलावा नगर निगम ने पिछले साल 15 अगस्त को नगर निगम के 80 वार्डों में पौधों की सप्लाई करवाई थी। इनका मूल्य करीब 30 लाख रुपये था। अधिकारियों ने खेल यह किया कि सप्लाई आर्डर न देकर शासनादेश की कॉपी दे दी। अब सप्लाई आर्डर न होने से अधिकारी भुगतान नहीं कर रहे हैं जबकि करीब 20 लाख रुपये बकाया हैं।

नगर विकास मंत्री के लिए भी मंगवाए गए थे फूल

नर्सरी स्वामी का आरोप यह भी है कि फरवरी 2019 में नगर विकास मंत्री के आगमन पर भी फूल मंगवाए गए लेकिन उसका भी भुगतान नहीं किया गया। इसकी वजह से उचित इलाज न मिलने से उसकी पत्नी का निधन हो गया। इन सबके लिए फ्लोरा नर्सरी के स्वामी ने पूर्व नगर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सैमुअल पाल एन और अपर आयुक्त ईशशक्ति कुमार सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। नर्सरी स्वामी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि इस मामले में अपर आयुक्त के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाए। साथ कहा है कि अगर उसके परिवार के साथ कोई घटना होती है या फिर उसकी बच्चों की फीस नहीं जाती है तो इसके लिए भी नगर निगम के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

नर्सरी स्वामी बाबूराम मौर्य का कहना है कि अपर नगर आयुक्त उसके पास आए और शासनादेश की कॉपी दिखाते हुए कहा कि वार्डों में पौधे लगने हैं। इस पर उसने करीब 40 हजार पौधे सप्लाई कर दिए। अब वह भुगतान के लिए वह टहला रहे हैं। उधर अपर नगर आयुक्त ईश शक्त कुमार सिंह का कहना है कि इसका उनसे कोई संबध नहीं है। अगर उद्यान प्रभारी ने पौधे लिये होंगे तो वह भुगतान करेंगे। पिछले नगर आयुक्त के कार्यकाल में पौधे लिए गए थे। उनका कुछ भुगतान भी किया गया है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago