बरेली। New commissioner रणवीर प्रसाद ने शुक्रवार शाम लखनऊ से आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बरेली से औद्योगिक जुड़ाव रहा है। बतौर UPSIDC प्रबंध निदेशक यहां काम भी कराए हैं। अब कमिश्नर की जिम्मेदारी संभालने के बाद भी फोकस बड़े प्रोजेक्ट पर रहेगा।

उन्होंने बताया कि परसाखेड़ा और पीलीभीत के इंडस्ट्रियल एरिया में काफी काम कराया था। मेगा फूड पार्क और टेक्सटाइल पार्क के बारे में जानकारी है। कहां अटके हैं, यह भी पता है।
सिविल एंक्लेव के बारे में पूछने पर कहा कि उसे लेकर भी जानकारी करेंगे। मातहतों के लिए निर्देश रहेंगे कि वह जनहित की योजनाओं पर फोकस रखें। जनता की समस्याओं के निस्तारण में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए।

सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उन्होंने डीएम, सीडीओ, वीसी बीडीए और अन्य अफसरों से बात की। उसके बाद कमिश्नरी पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया।

New commissioner मूल रूप से बिहार में नालंदा के रहने के वाले हैं। आइआइटी कानपुर से बीटेक किया है।तमिलनाडु कॉडर के 2000 बैच के आइएएस हैं। 2008 में यूपी कॉडर मिला। यहां आने से पहले सचिव नगर विकास थे। उससे पहले UPSIDC के प्रबंध निदेशक रहे। बतौर कमिश्नर पहली तैनाती है।

 

 

 

 

साभार जागरण
error: Content is protected !!