बरेली : नवरात्रि और रमजान के साथ ही शुरू हो रहे त्योहारी सीजन के मद्देनजर पुलिस ने शनिवार को शहर के प्रमुख एवं संवेदनशील स्थानों पर फुट पैट्रोलिंग कर लोगों को कानून व्यवस्था बनाये रखने का भरोसा दिलाया। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन राजकुमार के दिशा-निर्देशन में हुई इस कवायद के दौरान अलखनाथ मंदिर एवं नव दुर्गा मंदिर का खासतौर पर जायजा लिया गया।
जोनल कार्यालय एवं स्थानीय पुलिस ने थाना कोतवाली एवं किला क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में फुट पैट्रोलिंग की। इस दौरान आम जनता व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा की भावना को जागृत किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से चौराहों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात पुलिस बल को सतर्क दृष्टि रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
फुट पेट्रोलिंग के दौरान स्थानीय पुलिस बल के साथ पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र. अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं किला आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
बरेली जोन के जनपदों में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत मॉर्निग वॉक के दौरान पार्कों/ बाजारों/पूजा स्थलों आदि स्थानों पर पैदल गश्त की गयी। महिला सुरक्षा हेतु विशेष दल द्वारा महिलाओं/बालिकाओं में सुरक्षा/सशक्तिकरण एवं स्वाबलम्बन हेतु बाजारों, मन्दिरों
एवं स्कूलों के आस-पास प्रभावी चेकिंग कर महिलाओं/बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। उनको वूमेन पॉवर हेल्पलाइन 1090, यूपी 112, महिला हेल्पलाइन 181 आदि हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गयी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…