developed India, every citizen to vote, #विकसित_भारत, #मतदान, राष्ट्रीय मतदान दिवस,

बरेली@BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर के सिविल लाइन प्रभाग की बैठक यहां डिवीजनल कार्यालय पर सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय मतदान दिवस पर आयोजित बैठक में मतदाता जागरूकता दिवस पर विशेष चर्चा की गयी साथ ही उपस्थित वार्डनों ने निष्पक्ष मतदान की शपथ ली। इसके अतिरिक्त कल गणतंत्र दिवस समारोह पर भी विस्तार से चर्चा की गयी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए एडीसी पंकज कुदेशिया ने कहा कि हमें विकसित भारत का सपना तभी पूरा हो सकता है जब देश में स्थिर नेतृत्व हो। इसके लिए देश के प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष और निर्भीक होकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी 60 से 65 फीसदी लोग वोट डालते हैं। इनमें से भी विभिन्न पार्टियों को वोट दिया जाता है। सबसे बड़ी पार्टी सरकार बनाती है, जबकि उसे कुल आबादी का करीब एक-तिहाई वोट ही मिला होता है। यह प्रतिशत बढ़ना चाहिए।

डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने कहा कि मतदान प्रत्येक भारतवासी का प्राथमिक कर्तव्य है। इसे हर नागरिक को निर्वहन करना ही चाहिए। स्टाफ अफसर आलोक शंखधर ने कहा कि कल गणतंत्र दिवस है। उन्होंने सभी वार्डनों से प्रातः नौ बजे कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर ध्वजारोहण के लिए पहुंचने की अपील की।

पोस्ट वार्डन रिजर्व विशाल गुप्ता कहना था कि मतदान हर भारतवासी के लिए अनिवार्य किया जाना चाहिए। जानबूझकर मतदान नहीं करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई होनी ही चाहिए। साथ ही मतदान प्रक्रिया को आधार से जोड़कर ऑनलाइन कर देना चाहिए। इससे मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा और सरकारी खर्च में भारी कमी आएगी।

developed India, every citizen to vote, #विकसित_भारत, #मतदान, राष्ट्रीय मतदान दिवस,

इसके बाद सभी वार्डनों ने किसी भी लोभ, लालच के बिना जातिवद या धर्मवाद से ऊपर उठकर मतदान करने की शपथ ली।

इस अवसर पर एडीसी पंकज कुदेशिया, डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, उप प्रभागीय वार्डन उस्मान नियाज, स्टाफ अफसर आलोक शंखधर, आईसीओ अनिल शर्मा, जफर इकबाल बेग, पोस्ट वार्डन असद जैदी, आसिया अली, विशाल गुप्ता, विशाल रस्तोगी, हरपाल सिंह। साथ ही राजेश पटेल, ज्योति सिंह, संजय शर्मा, सूरजपाल पाल मौर्य, मंगल सेन मौर्य, सौरभ दिवाकर, गुरप्रीत, विशाल शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, ओम प्रकाश, मीर अफजल आदि समेत अनेक वार्डन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!