बरेली। पुलिस कस्टडी से फरार हो चुके फर्जी दरोगा की पहचान सीबीगंज के जौहरपुर गांव के विनोद शर्मा पुत्र पूर्णानंद शर्मा के रूप में की गई है। जोकि उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक कई वारदातों को अंजाम देने के बाद पुलिस कस्टडी से फरार हें इसलिए इस लूटखोर फर्जी दरोगा को अपनी गिरफ़्त में लेने के लिए पुलिस की इस पर ईनाम घोषित करने की तैयारी है।
कई मुकदमे दर्ज हैं फर्जी दरोगा पर
बहेड़ी के सर्राफ विष्णु गंगवार से लाखों की ठगी करने वाले फर्जी दरोगा पर बरेली जिले में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सीसीटीवी में उसके साथ दूसरा जो दूसरा ठग कोई और नहीं उसका बेटा विवेक शर्मा है। दोनों ठगों की पहचान कृष्णा ज्वेलर्स बहेड़ी के सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुई है।
फर्जी दरोगा विनोद शर्मा शातिर ठग है। उसने यूपी उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों में भी ठगी की कई वारदातें अंजाम दी हैं। काफी दिनों तक वह देहरादून जेल में बंद रहा है। सीबीगंज थाने में ही उस पर 1992 और 1999 में दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस कस्टडी से फरार हो चुके विनोद शर्मा के खिलाफ पुलिस ने दोनों राज्यों से क्राइम हिस्ट्री खंगालनी शुरू कर दी है।
SSP जोगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ ईनाम घोषित कराया जा रहा है। विनोद शर्मा के फोटो के साथ उससे संबंधित मुकदमों की डिटेल सभी थानों से मांगी गई है। विनोद और उसके बेटे विवेक के खिलाफ जल्दी इनाम घोषित करवा कर गिरफ्तारी कराई जाएगी।